बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को मात देकर WTC पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, भारत के साथ अब ये कमजोर टीम खेलेगी फाइनल!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
WTC 2025: बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को मात देकर WTC पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, भारत के साथ अब ये कमजोर टीम खेलेगी फाइनल!

WTC 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगामी मैच 2025 में खेला जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त देकर अपना कब्ज़ा जमाया था. वहीं अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल को लेकर भी सभी टीमें अपनी तैयारियां कर रही है. हालांकि इस रेस में भारत के साथ दो कमज़ोर टीमें दिखाई दे रही है. भारत इन दो टीमों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) खेल सकता है.

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को रौंदा

BAN vs NZ

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से पहले बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 मैच की सीरीज़ खेली जा रही है, पहले मैच में बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को करारी शिकस्त देकर WTC 2025 के लिए हुंकार भर दी है. अब न्यूज़ीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 317 रन बनाए, वहीं अपनी दूसरी पारी बांग्लादेश ने 338 रन बनाए थे, जिसके जवाब मे कीवी टीम 181 रनों पर सिमट गई और बांग्लादेश ने 150 रनों से मुकाबला जीत लिया.

 WTC 2025 फाइनल में दो कमज़ोर टीमें

publive-image

दरअसल आईसीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाईट पर आने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मौजूदा समय की लिस्ट जारी की है, जिसमें पाकिस्तान पहले स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश दूसरे स्थान पर है. वहीं भारत की बात करें तो वे तीसरे स्थान हैं. पाकिस्तान के पास 24 अंक हैं, जबकि बांग्लादेश के पास 12 अंक हैं. वहीं भारत के पास 16 अंक हैं. अगर आने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तक समीकरण ऐसा ही रहा तो इन 3 टीमों में से किसी दो टीमों के बीच फाइनल खेला जा सकता है.

भारत गवां चुकी हैं दो फाइनल

WTC 2021

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. हालांकि केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड ने भारत को हरा कर पहला खिताब अपने नाम किया था. वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भी भारत ने अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने उसे पराजित कर दिया था. अब तक हुए दोनों इवेंट में भारत को निराशा हाथ लगी है. हालांकि भारत हर बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. लेकिन मेन इन ब्लू खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: अचानक इस वजह से रद्द हुआ एशिया कप में भारत का सबसे अहम मुकाबला

team india Pakistan Cricket Team bangladesh cricket team WTC 2025