पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) को T20I सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। शुरुआती दो मैचों में तो पाकिस्तान का दबदबा दिखा, लेकिन तीसरे मैच में मोहम्मद नवाज ने अपनी टीम को आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई। इस जीत के पाद पाक टीम पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं और ये तक कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस मैच को बेईमानी से जीता है। ये आरोप आखिरी गेंद पर हुए ड्रामे के चलते लगाए जा रहे हैं।
Pakistan ने खड़ा किया आखिरी बॉल पर ड्रामा
The last ball drama!!
Congratulations #Pakistan for the #PakWash and best wishes for #Bangladesh. Although Mahmudullah performed well, BCB has a lot to do for real progress.#BANvPAK #PAKvBAN #BrotherhoodWon pic.twitter.com/kWGEeSjW3W— Nznn Ahmed (@na_nznn) November 22, 2021
Bangladesh vs Pakistan के बीच खेले गए तीसरे T20I मैच में मेहमान टीम को जीतने के लिए 8 रनों की दरकार थी। लेकिन वह ओर की पहली 5 गेंदों पर 6 रन बना सके और इस दौरान 3 विकेट भी खो दिए। अब आखिरी गेंद पर दोनों टीमों की जीत-हार का फैसला होना था, लेकिन इससे पहले इस गेंद पर बड़ा ड्रामा खड़ा हो गया। महमूदुल्लाह (Mahmudullah)ने छठी गेंद फेंकी, लेकिन मोहम्मद नवाज अचानक हट गए और गेंद विकेट पर लग गई। इस पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अपील की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया।
जिसके बाद फिर महमुदुल्लाह गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकर एंड पर रुक गए, ऐसा लगा कि वह दूसरे छोर पर खड़े खुशदिल को मांकड़ करने की ताक में थे। मगर वह ऐसा नहीं कर सके, फिर जब उन्होंने गेंद फेंकी, तो नवाज ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
महमुदुल्लाह ने दी प्रतिक्रिया
आखिरी बॉल पर हुए ड्रामे के बाद Pakistan ने मैच को 5 विकेट से जीत लिया और बांग्लादेश को उन्हीं के घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। नवाज द्वारा विकेट के सामने से हटने वाली घटना को लेकर मैच के बाद कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा,
‘नवाज अंतिम समय पर हटे। मैंने अंपायर से पूछा कि क्या ये गेंद सही है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। हम अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्हीं का निर्णय अंतिम होता है।’