VIDEO: पाकिस्तान ने आखिरी T20I मैच में बेईमानी से जीत लिया मैच, आखिरी बॉल के ड्रामे का वीडियो हो रहा वायरल

author-image
Sonam Gupta
New Update
pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) को T20I सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। शुरुआती दो मैचों में तो पाकिस्तान का दबदबा दिखा, लेकिन तीसरे मैच में मोहम्मद नवाज ने अपनी टीम को आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई। इस जीत के पाद पाक टीम पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं और ये तक कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस मैच को बेईमानी से जीता है। ये आरोप आखिरी गेंद पर हुए ड्रामे के चलते लगाए जा रहे हैं।

Pakistan ने खड़ा किया आखिरी बॉल पर ड्रामा

Bangladesh vs Pakistan के बीच खेले गए तीसरे T20I मैच में मेहमान टीम को जीतने के लिए 8 रनों की दरकार थी। लेकिन वह ओर की पहली 5 गेंदों पर 6 रन बना सके और इस दौरान 3 विकेट भी खो दिए। अब आखिरी गेंद पर दोनों टीमों की जीत-हार का फैसला होना था, लेकिन इससे पहले इस गेंद पर बड़ा ड्रामा खड़ा हो गया।  महमूदुल्लाह (Mahmudullah)ने छठी गेंद फेंकी, लेकिन मोहम्मद नवाज अचानक हट गए और गेंद विकेट पर लग गई। इस पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अपील की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया।

जिसके बाद फिर महमुदुल्लाह गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकर एंड पर रुक गए, ऐसा लगा कि वह दूसरे छोर पर खड़े खुशदिल को मांकड़ करने की ताक में थे। मगर वह ऐसा नहीं कर सके, फिर जब उन्होंने गेंद फेंकी, तो नवाज ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

महमुदुल्लाह ने दी प्रतिक्रिया

pakistan pakistan

आखिरी बॉल पर हुए ड्रामे के बाद Pakistan ने मैच को 5 विकेट से जीत लिया और बांग्लादेश को उन्हीं के घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। नवाज द्वारा विकेट के सामने से हटने वाली घटना को लेकर मैच के बाद कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा,

 ‘नवाज अंतिम समय पर हटे। मैंने अंपायर से पूछा कि क्या ये गेंद सही है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। हम अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्हीं का निर्णय अंतिम होता है।’

mahmudullah mohammad nawaz