वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने किया 15 सदस्यीय दल का ऐलान, भारत के सबसे बड़े दुश्मन की वापसी, 6 खिलाड़ियों को मिला पहला मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
pakistan announced 15 member squad for the world cup 2023 hasan ali comeback

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. दुनिया के 10 देश इस लीग का हिस्सा बनने के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर चुके हैं. पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंज़माम-उल-हक ने भी 22 सितंबर को विश्व कप 2023 के लिए फाइनल ऐलान किया है. पाकिस्तान की टीम कुछ हद तक एशिया कप 2023 के स्क्वाड से मेल खाती है. हालांकि विश्व कप 2023 के लिए कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कुछ खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं.

भारत के दुश्मन की हुई वापसी

Hasan Ali

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान के घातक गेंदबाज़ हसन अली की टीम में वापसी हुई है. हालांकि उन्हें एशिया कप 2023 में नहीं चुना गया था. बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ हुए मैच में नसीम शाह चोटिल हो गए थे और उन्हें विश्व कप के दल से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह अनुभवी गेंदबाज़ हसन अली को टीम में शामिल कर लिया गया है. उनकी एक साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. पाकिस्तान के लिए उन्होंन आखिरी वनडे मैच 12 जून 2022 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था.

इन बल्लेबाज़ों को मिला मौका

Fakhar Zaman (4)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक और फखर ज़मान को मौका दिया है. हालांकि इनकी जोड़ी एशिया कप में फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं बोर्ड ने कप्तान बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, अबदुल्ला शफीक को मौका दिया है.टीम की कमान बाबर आज़म संभालेंगे.

इन गेंदबाज़ों को किया गया शामिल

Haris Rauf

पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए बतौर फिरकी गेंदबाज़ के रूप में मोहम्मद नवाज  शदाब खान, और उसामा मीर को मौका मिला है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मस वसीम जूनियर, को दिया गया है. वहीं तीन खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर रखा गया है, जिसमें मोहम्मद हारिस, ज़मान खान,और अबरार अहमद का नाम शामिल है.

 World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान, फखर ज़मान, इमाम-उल हक, अबदुल्ला शफीक, मोहम्मद रिज़वान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज़, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर.

बैकअप खिलाड़ी- मोहम्मद हारिस, ज़मान खान,और अबरार अहमद

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Pakistan Cricket Team hasan ali World Cup 2023