'भारत से पाकिस्तान फिक्सिंग कर हारता है..', IND vs PAK मैच पर ये क्या बोल गया ये पाक दिग्गज, बयान से सनसनी

author-image
CAH Cricket
New Update
pakistan always loses to india due to match fixing what did pakistan veteran Mudassar Nazar say on ind vs pak match

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को हमेशा से ही हर मैदान पर चिर प्रतिद्वंदी माना जाता रहा है। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ऐसा ही हमें क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिलता है। लेकिन दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों को लेकर एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बड़ा खुलासा किया है। 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है। उनके मुताबिक पाकिस्तानी टीम कोई भी मैच अगर भारत (IND vs PAK) से हार जाती है तो हर किसी को यही लगता है कि मैच फिक्स था कोई ये नहीं समझता की हम एक अच्छी टीम से मैच हारे हैं। आइए जानते इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मैच फिक्सिंग को लेकर क्या कहा है। 

यह भी पढ़िए- गेंदबाजों के लिए इस भारतीय बल्लेबाज के दिल में नहीं हमदर्दी, IND vs BAN टी20 सीरीज में करेगा वापसी

IND vs PAK मुकाबले में मैच फिक्सिंग? 

क्रिकेट में पाकिस्तान और मैच फिक्सिंग का नाता काफी पुराना रहा है। मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद कई पाकिस्तानी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बैन भी झेल रहे हैं। इसी पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मदस्सर नजर ने कई बाते की हैं। उन्होंने बताया है कि जिस वक्त पाकिस्तान के खिलाड़ियों के ऊपर मैच फिक्सिंग का ठप्पा लगा था उस वक्त टीम का हर खिलाड़ी दवाब में रहता था। अगर हम कोई मैच हार भी जाते थे तो फैंस को यही लगता था कि मैच फिक्स था। 

पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर पड़ा असर

मैच फिक्सिंग के मामले को लेकर पाकिस्तानी टीम पर बहुत ही ज्यादा दवाब रहता था। इसी के चलते बढ़ते समय के साथ पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन भी खराब होता चला गया। पाकिस्तान के कई खिलाड़ी जैसे मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिश, सलमान बट्ट, शरजील खान और खालिद लतीफ मैच फिक्सिंग के आरोपी रह चुके हैं और उनपर बैन लगा हुआ है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मदस्सर नजर के मुताबिक उस समय किसी को भी कोई भी ये स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था कि हम किसी बेहतर टीम (IND vs PAK) से हार गए हैं। हर किसी को यही लगता था कि मैच फिक्स है। 

दवाब में पड़ गई पाकिस्तानी टीम 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मदस्सर नजर का मानना है कि लगातार सामने आ रहे मैच पिक्सिंग के मामले को लेकर पूरी पाकिस्तानी टीम (IND vs PAK) के ऊपर इसका दवाब रहता था। जिसकी वजह से पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता चला गया। उनके मुताबिक मनोवैज्ञानिक भी इस तरहके दवाब को खिलाड़ियों के ऊपर से खत्म नहीं कर सकता है। आजतक कई टीमों ने मनोवैज्ञानिक रखे हैं लेकिन किसी ने भी टीम को मैच नहीं जिताया है।

यह भी पढ़िए- VIDEO: जसप्रीत बुमराह के फेंके पासे को पढ़ नहीं पाए मुशफिकुर, पलभर में बिखर गई गिल्लियां, मुंह ताकते रहा बल्लेबाज

Pakistan Cricket Team IND vs PAK Mudassar Nazar