कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को टी20 विश्वकप के लिए भारत भी आना है. ऐसे में वो पूरी तैयारी कर रहे हैं. इस वक्त पाकिस्तान की टीम जिम्बाम्बे (Zimbabwe) के दौरे पर हैं. जहां उन्हें तीन टी20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. आज दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी.
पाकिस्तान ने जीता टॉस
जिम्बाम्बे में हरारे के मैदान पर पाकिस्तान (Pakistan) और जिम्बाम्बे के बीच टी20 मैच खेले जा रहे हैं. जिसके दूसरे मैच में पकिस्तान को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आज का मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाम्बे पूरे 20 ओवर खेल कर सिर्फ 118 रन ही बना सकी. जबकि उसके 9 विकेट गिर चुके थे. बल्लेबाजों की फॉर्म देखते हुए यह स्कोर पाकिस्तानी टीम के लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लग रहा था.
जिम्बाम्बे ने 19 रनों से जीता मैच
119 रनों का पीछा करने उतरी पकिस्तान (Pakistan) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 37 रन पर ही दो विकेट गिर गए. हालांकि, टीम के कप्तान बाबर आजम ने 41 रन जरुर बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में ही आलआउट हो गई. आलम यह रहा कि पाकिस्तान की पूरी टीम मिलकर भी 100 रन नहीं बना सकी. बाबर के 41 और दानिश अजीज के 22 रनों की बदौलत पाक टीम 99 रन बना पाई.
25 अप्रैल को होगा तीसरा मैच
सीरीज का दूसरा मैच जिम्बाम्बे ने 19 रनों से जीता है तो वहीं पाकिस्तान (Pakistan) ने पहला टी20 11 रनों से जीता था. उस मैच में भी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे और सिर्फ 2 रनों पर ही पवेलियन लौट गए थे. पहले टी20 में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए थे. जबकि जिम्बाम्बे सिर्फ 138 ही बना सकी थी. अब दोनों टीमों के बीच 25 अप्रैल को तीसरा और निर्णायक मैच खेला जाएगा.