Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सोशल मीडिया पर अपने प्रदर्शन से ज्यादा हास्य गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कभी खराब इंग्लिश, कभी धीमी स्ट्राइक रेट तो कभी छोटी टीमों के खिलाफ रन बनाना. अक्सर किसी ना किसी वजह से वो ट्रोल होते रहते हैं.
इसी कड़ी में एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया. उनका मजाक किसी और ने नहीं बल्कि उनके खुदके मुल्क की दो पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने लाइव शो में उड़ाया, जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगाा. इससे जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस ने लाइव शो में Babar Azam का बनाया मजाक
- दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो क्लिप पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी चेयरमैन रह चुके रमीज रजा के शो 'शोटाइम विद रमीज' का है.
- बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर रमीज राजा और उनके साथ मौजूद एंकर एक्ट्रेस से पूछा कि वह बाबर को कौन सा रोल देंगी तो पहली एक्ट्रेस ने भाई का रोल दिया.
- फिर यही सवाल दूसरी एक्ट्रेस से पूछा जाता है और दूसरी एक्ट्रेस बेबाक अंदाज में कहती है कि वह बाबर को 'नाकाम भाई' का रोल देती है. इस घटना की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह वीडियो देखें
Bobzy is getting owned by many female actors these days😂😭. pic.twitter.com/jfMP0MSu5n
— UM🇵🇰 (@ali40178) May 6, 2024
'नाकाम भाई' की भूमिका में बाबर को चुना गया
- वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में रमीज राजा एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस से पूछते हैं, ''यह बाबर आजम (Babar Azam) हैं आप इन्हें कौन सा रोल देंगी?' एक्ट्रेस जवाब देती हैं भाई का."
- एक्ट्रेस का जवाब सुनकर राजा के साथ बैठी होस्ट चौंक जाती है और कहती है 'आपको हीरो नहीं लग रहे हैं.'
- फिर वीडियो में आगे दिखाया गया है कि होस्ट महिला दूसरी पाकिस्तानी एक्ट्रेस से सवाल पूछती है और कहती है. एक फिल्म बन रही है. उसमें आपका लीड रोल है.
- आपको एक हीरो और हीरो के 'नाकाम भाई' को चुनना है. इसके बाद, पाकिस्तान की टीम दिखाई जाती है, जिसमें से एक्ट्रेस 'नाकाम' भाई के रोल के लिए बाबर को चुनती हैं.
- एक्ट्रेस का जवाब सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बाबर आजम को दोबारा मिली पाकिस्तान की कप्तानी
- आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में बाबर आजम (Babar Azam) का मजाक उड़ाया जा रहा हो.
- ऐसा कई बार हो चुका है, जब उनका मजाक उड़ाया गया है. इसके अलावा अगर बाबर की कप्तानी की बात करें तो हाल ही में उन्हें फिर से पाकिस्तानी टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
- मालूम हो कि विश्व कप 2023 के बाद उन्हें नेतृत्व की भूमिका से मुक्त कर दिया गया था.
- जिसके बाद शाहीन अफरीदी को टी20 और शान मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 नजदीक आता देख शाहीन से ये जिम्मेदारी छीन दोबारा बाबर को सौंप दी गई.
ये भी पढ़ें : “हर सुबह उठता हूं तो…”, मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया अपना असली मकसद