PAK vs WI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इन दिनों अपनी खराब बैटिंग को लेकर आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. चाहे वह बाबर आजम ही क्यों ना हो. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बाहर कर दिया गया था. लेकिन, पाकिस्तान में टैलटेंड खिलाड़ियों की कमी नहीं है.
बता दें कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने कैबरियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. इसी के साथ उन्होंने 302 रनों की ऐतिहासक पारी खेलकर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी....
PAK vs WI: डे-नाईट टेस्ट में इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जड़ा तिहरा शतक
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच साल 2016 में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 56 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो अजहर अली (Azhar Ali) रहे. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी. पारी की शुरुआत करने आए अजर अली ने 469 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने नाबाद 302 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 23 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. यह उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारियों में से एक हैं. जिसे आज भी याद किया जाता है. अगर अली भी कभी अपनी इस बेस्ट पारी को भुला नहीं पाएंगे.
जीत के हीरो बने Azhar Ali, चुना गया मैन ऑफ द मैच
अजहर अली (Azhar Ali) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने इस प्रारूप में कई बार पाकिस्तान के लिए यादगार पारी खेली. वहीं साल 2016 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में मिली जीत में अजहर अली ने अहम भूमिका निभाई. पहले टेस्ट में नाबाद 302 रनों की वजह से पाकिस्तान वेस्टइंडीज को हराने में सफल रही. उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
अजहर अली (Azhar Ali) ने पाकिस्तान के लिए 97 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 42.26 की शानदार औसत से 7142 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि वनडे क्रिकेट में 53 मुकाबलों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया. इस प्रारूप में अपने मुल्क के लिए 1845 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे. लेकिन साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली गई. जिसमें उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से ऐलान कर दिया और कराची में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेला.