62 चौके-15 छक्के, रिजवान ने चोटिल होकर लड़ी लड़ाई, अकेले दम पर पाकिस्तान की लाज बचाई, 48 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
PAK vs SL: रिजवान ने चोटिल होकर लड़ी लड़ाई, अकेले दम पर पाकिस्तान की लाज बचाई, 48 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा

PAK vs SL: विश्व कप 2023 में मैच नंबर 8 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और पाकिस्तान को गेंदबाज़ी का न्योता दिया. श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और पाक को जीत के लिए 345 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन ये पाकिस्तान को रोकने के लिए काफी नहीं था, अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शतक जड़कर पाक को 6 विकेट और 10 गेंद शेष रहते जीत दिलाई.

PAK vs SL: श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए

Kusal Mendis

हसन अली को मिला पहला विकेट

पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने पहला ओवर डाला, जिसमें उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन दूसरा ओवर करने आए हसन अली ने चौथी ही गेंद पर कुसल परेरा को आउट कर दिया.

कुसल मेंडिस को मिला जीवदान

3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे कुसल मेंडिस को 7वें ओवर में ही जीवनदान मिला. शाहीन अफरीदी की पांचवी गेंद पर इमाम-उल-हक ने बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच छोड़ दिया, जो उन्हें काफी महंगा साबित हुआ.

जीवनदान मिलने के बाद बरस पड़े मेंडिस

जीवनदान मिलने के बाद कुस मेंडिस पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने बरप पड़े, उन्होंने इस मैच में केवल 77 गेंद में 122 रनों की शानदार पारी खेली, इस पारी में 6 छक्के और 7 चौके शामिल थे.

समरविक्रमा ने भी ठोका शतक

4नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ समरविक्रिमा ने भी इस मैच में 108 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 2 छक्के और 11 चौके जड़े.

शाहीन अफरीदी को पड़े हैट्रिक चौके

पाकिस्तान की ओर से 25वां ओवर करने आए शाहीन अफरीदी को कुसल मेंडिस ने हैंट्रिक चौका जड़ा. उन्हें दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका पड़ा.

हसन अली को मिली चार सफलता

इस मैच में पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने दूसरे ओवर में पहला विकेट लिया, 29 वें ओवर में उन्हें दूसरा विकेट, 31वें ओवर में हसन ने असलंका को चलता किया. इसके बाद 48वें ओवर में उन्हें अपना चौथा विकेट मिला.

PAK vs SL: पाकिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

PAK vs SL (2)

सलामी जोड़ी ने किया निराश

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब हुई, चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक को निराश होना पड़ा. वह 12 के नीजी स्कोर पर मदुशंका का शिकार हो गए.

मदुशंका ने बनाया अपना दूसरा शिकार

इमाम को आउट करने के बाद मदुशंका ने पाकिस्तान को बाबर आज़म के रूप में बड़ा झटका दिया. उन्होंने अपने 7.2 ओवर में ही कप्तान को पवेलिन लौटाया.

अब्दुल्ला शफीक का पहला शतक

इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ अबदुल्ला शफीक ने अपना पहला इंटरनेशनल वनडे शतक जड़ा.

मथीशा पथिराणा ने भेजा पवेलियन

खतरनाक दिख रहे अब्दुल्ला शफीक को मथीशा पथिराना ने 34वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें पेविलियन लौटा दिया. शफीक 103 गेंदों में 113 रन बनाकर आउट हुए।

मोहम्मद रिज़वान ने ठोका शतक

अबदुल्ला शफीक के बाद मोहम्मद रिज़वान ने पारी को संभालते हुए 41.1 गेंद में अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया, जबकि विश्व कप में पहला

मोहम्मद रिज़वान ने खेली मैच जिताऊ पारी

रिज़वान इस मैच में अंत तक खड़े रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने चोटिल होने के बाद 131 रनों की नाबाद पारी खेली.

वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी पाकिस्तान 

पाकिस्तान के द्वारा किए गए इस रिकॉर्ड रन चेज की सबसे बड़ी खूबी यह रही है कि ये वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास का सबसे बड़ा हासिल किया गया लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से भारत को लगा बड़ा झटका, टीम से बाहर हो सकता है यह दिग्गज खिलाड़ी

kusal mendis Mohammad Rizwan World Cup 2023 PAK vs SL