PAK vs SA: विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही साउथ अफ्रीका ने 27 अक्टूबर को पाकिस्तान को 1 विकेट से से धवस्त कर दिया. तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली इस टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और 5 मैच को अपने नाम किया है. 27 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भी इस टीम ने रन चेज़ करते हुए एक शानदार जीत हासिल की. जीत के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा संवाददाता सम्मेलन का हिस्सा बने. उन्होंने इस दौरान कहा तबरेज़ शम्सी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा की वह अगले दो सप्ताह तक नहीं रुकेगा.
तेम्बा बावुमा का बयान
1 विकेट से मिली जीत के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी खुश दिखे. उन्होंने इस दौरान कहा
हमारे खेमे में काफी खुशी है. लोग इस पल का आनंद ले रहे हैं. खिलाड़ी शम्सी को उठा रहे हैं. यदि आप दक्षिण अफ़्रीकी प्रशंसक हैं, तो आप खुश होंगे. हम जिस दबाव का पीछा कर रहे हैं, उसमें सुधार करने के लिए हमने अच्छा काम नहीं किया है. खासकर जीत के बाद बातचीत करना आसान हो जाएगा. हमने शम्सी को सोशल मीडिया पर अपनी बल्लेबाजी का बखान करते देखा है. यह अगले दो हफ्तों तक नहीं रुकेगा, लेकिन शम्सी जैसे सीनियर खिलाड़ी के लिए इस तरह से बल्लेबाजी करना अच्छा है.
तबरेज़ शम्सी ने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान 4 विकेट झटके और 4 रनों का योगदान देकर टीम को जीत दिलाई थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया.
PAK vs SA: तेम्बा बावुमा का निराश प्रदर्शन
इस मैच में तेम्बा बावुमा अपने बल्ले से खासा कमाल नहीं कर सके. हालांकि इससे पहले 2 मुकाबले में अंतिम एकादगश का हिस्सा नहीं थे. बिमार होने की वजह से वह आखिरी 2 मुकाबला नहीं खेल पाए थे. वहीं इस मैच में बावुमा अफ्रीका को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. उन्होंने 27 गेंद में 28 रनों की पारी खेली. इस पारी में 1 छक्का और 4 चौका शामिल था. हालांकि बावुमा को विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे वसीम जुनियर ने अपना शिकार बना लिया.
PAK vs SA: मैच का हाल
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 10 विकेट खोकर 46.4 ओवर में 270 का टोटल लगा पाई थी. पाक की ओर से कप्तान बाबर आज़म और सऊद शकील ने अर्धशतक जमाया. बाबर ने 65 गेंद में 50 रन बनाए तो शकील ने 52 गेंद में 52 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा शादाब खान ने 43 रन जोड़े. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल किया. एडन मार्करम ने 91 र जोड़े और केशव महाराज ने 21 गेंद में 27 रनों की पारी खेलकर अफ्रीका को जीत दिला दी.
यह भी पढ़े: धोनी का नाम बदनाम करने पर तुले हैं लोग, मकान-पैसे का लालच देकर किया घिनौना काम
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा