PAK vs SA Highlights: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 26 पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया. मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इस मैच में पाकिस्तान ने तेज़ गेंदबाज़ हसन अली को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया और उनकी जगह पर मोहम्मद वसीम जुनियर को शामिल किया गया था. कप्तान बाबर आज़म का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला अफ्रीका को खासा प्रभावित नहीं कर सका और टीम ने एक औसत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर मैच को 1 विकेट से अपने नाम किया.
PAK vs SA Highlights: पाकिस्तान ने बनाए थे 270 रन
टीम की सलामी जोड़ी एक बार फिर से रन बनाने में फ्लॉप साबित हुई. टीम के सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ने पाकिस्तान को निराश किया.
मार्को जानसेन ने दिलाई पहली सफलता
तेज़ गेंदबाज़ मार्को जानसेन ने 4.3 ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका दिया. उन्होंने शफीक को 9 रनों पर चलता किया.
इमाम भी हुए आउट
6.3 ओवर में इमाम-उल-हक भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 12 रन बनाया और जानसेन ने अपनी दूसरी सफलता हासिल की.
रिज़वान को मिला जीवनदान
6.4 ओवर में मोहम्मद रिज़वान को मार्को जानसेन के ओवर में जीवनदान मिला.
PAK vs SA Highlights: आउट हुए रिज़वान
जीवनदान मिलने के बाद रिज़वान बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 31 रन बनाए.
तबरेज़ शम्सी को पहली सफलता
फिरकी गेंदबाज़ शम्सी ने 25.1 ओवर में इफ्तिखार अहमद को शिकार बनाया. वह 31 रन बनाकर लौटे.
अफ्रीका को मिली बड़ी सफलता
27.5 ओवर में साउथ अफ्रीका को बड़ी सफलता हाथ लगी. बाबर 65 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी शम्सी ने आउट किया.
पाकिस्तान को बड़ा झटका
43 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे शादाब खान को तेज़ गेंदबाज़ कोएत्ज़ी ने चलता किया.
शकील की पारी का अंत
सऊद शकील का 52 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान तबरेज़ शम्सी ने 42.1 ओवर में ही उन्हें आउट कर अपना तीसरा शिकार बनाया.
शम्सी को चौथी सफलता
44.2 ओवर में शम्सी ने शाहीन अफरीदी को 2 रन पर पवेलियन की राह दिखाई.
मिलर का शानदार कैच
45.5 ओवर में डेविड मिलर ने मोहम्मद नवाज़ का बेहतरीन कैच लपक लिया. उन्होंने 24 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान ने गवांया आखिरी विकेट
46.4 ओवर में लुंगी एंगिडी ने मोहम्मद वसीम जुनियर को 7 रन पर चलता किया.
PAK vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने हासिल किया लक्ष्य
271 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को हासिल कर अपनी पांचवी जीत दर्ज की. सलामी जोड़ी के निराश प्रदर्शन के बाद भी अफ्रीका ने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया.
पाकिस्तान को मिली पहली सफलता
3.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लिया. विश्व कप में पहला मैच खेल रहे वसीम जूनियर ने क्विंटन डी कॉक को 24 रन के स्कोर पर आउट किया.
PAK vs SA Highlights: वसीम को मिली दूसरी सफलता
9.5 ओवर में अफ्रीका को एक और बड़ा झटका लगा. इस बार वसीम ने कप्तान तेम्ब बावुमा को निशान बनाया. बावुमा ने 28 रन बनाए.
वैन डेर डुसैन हुए आउट
शादाब खान की जगह पर उसामा मीर बतौर सब्सटियूट खिलाड़ी जुड़े और उन्होंने डेर डुसैन को आउट कर दिया. शादाब खान चोटिल होकर डग आउट लौट गए.
वसीम जुनियर ने पकड़ा कैच
शाहीन अफ्रीदी ने अफ्रीका को चौथा झटका दिया उन्होंने 12 रनों की पारी खेली और 21.4 ओवर में चलते बने.
डेविड मिलर ने छोड़ा साथ
33.1 ओवर में शाहीन अफरीदी ने खतरनाक दिख रहे मिलर को अपना शिकार बनाया. मिलर ने 29 रनों की पारी खेली.
रऊफ ने दिलाई अहम विकेट
हारिस रऊफ ने मार्को जानसेन को 36.5 ओवर में आउट किया. प्वाइंट की दिशा में कप्तान बाबर आज़म ने शानदार कैच लपका. जानसेन ने 20 रन बनाए.
उसामा मीर ने झटका सबसे बड़ा विकेट
एडन मार्करम की 91 रनों की पारी का अंत हुआ. वह 40.2 ओवर में एक खराब शॉट मारकर चलते बने.
अफ्रीका को लगा 8वां झटका
शाहीन अफरीदी ने 41.1 ओवर में कोएत्ज़ी को चलता किया. उन्होंने 10 रन बनाए.
लुंगी एंगिडी भी लौटो पवेलियन
45.3 ओवर में हारिस रऊफ ने एंगिडी को चलता किया. एंगडी ने 4 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका ने जीत मुकाबला
तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से जीता. महाराज ने नवाज़ को चौका जड़ ऐतिहासिक जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें: धोनी का नाम बदनाम करने पर तुले हैं लोग, मकान-पैसे का लालच देकर किया घिनौना काम
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा