"इसके लिए भी BCCI और अंपायर जिम्मेदार हैं", न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट के लिए तरसे पाकिस्तानी गेंदबाज, तो फैंस ने लिए जमकर मजे

author-image
Lokesh Sharma
New Update
PAK vs NZ: "इसके लिए भी BCCI और अंपायर जिम्मेदार हैं", न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट के लिए तरसे पाकिस्तानी गेंदबाज, तो फैंस ने लिए जमकर मजे

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पहले टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बाबर आजम एंड कम्पनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रनों का पहाड़ जैसा रन बना दिया। जिसके जवाब में उतरी कीवी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की शुरूआत कर पाकिस्तान टीम के गेंदबाजो को बैक फुट पर धकेल दिया। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट के लिए तरह रहे पाक गेंदबाजों को देख तो फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन को देखकर लगा सकते हैं।

पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी पर फैंस ने लिए मजे

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेली जा रहे पहले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसे बाबर और आगा सलमान की थाकड़ बल्लेबाजी ने ठीक साबित किया। लेकिन, उनकी मेहनत पर गेंदबाजो ने पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पाकिस्तान के गेंदबाजो ने इग्लैंड के खिलाफ खेली सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था।

ठीक उसी प्रकार ही गेंदबाजो ने यह अपना खराब प्रदर्शन कीवी टीम के खिलाफ भी जारी रखा। जिसके लिए वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहै है। पहली पारी में ओपनिंग के लिए आए टॉम लेथम और डेवोन कॉन्वे के बीच 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक भी तेज तर्रार अंदाज में पूरा किया।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 165 रन बना लिए। वहीं क्रीज पर लेथम 78 और कॉन्वे 82 रन बनाकर खेल रहे है। इसके बाद फैंस भी पाक टीम की साधारण गेंदबाजी देखकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाने से खुद को रोक नहीं सके। फैंस ट्विटर पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया देकर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है।

फैंस ने पाक गेंदबाजों के लिए जमकर मजे

https://twitter.com/KoshurHaakh/status/1607703782728826881

https://twitter.com/Charsi2005/status/1607711863982145538

babar azam tom latham PAK vs NZ Devon Conway