PAK vs NZ: 7वें नंबर के गेंदबाज ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, बाबर-रिजवान की पारी पर फेरा पानी, 5 विकेट से रौंदकर न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
pak vs nz new zealand beat pakistan by 5 wickets in the world cup Warm up match 2023

PAK vs NZ: विश्व कप 2023 का आगाज़ होने में अब चंद दिन का समय रह गया है, मेगा इवेंट 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले सभी टीमें एक दूसरे के साथ अभ्यास मैच खेल रही है. 29 सितंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ)के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में मुकाबला खेला गया. इस मैच में कीवी बल्लेबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया और पाकिस्तान की गेंदबाज़ी युनिट को बुरी तरीके धवस्त कर दिया. अभ्यास मैच में पाकिस्तान को निराशा हाथ लगी. कीवी टीम के चार बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकिय पारी खेली.

PAK vs NZ: मोहम्मद रिज़वान ने जड़ा शतक

PAK vs NZ

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 345 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया. पारी की शुरुआत करने उतरे मुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने निराश किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6 रन की साझेदारी की. वहीं तीन नंबर पर उतरे कप्तान बाबर आज़म ने शानदार बल्लेबाज़ी की, उन्होंने 84 गेंद में 80 रनों की पारी खेली. वहीं 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने 94 गेंद में 103 रन बनाए. हालांकि वह बाद में रिटार्यड हर्ट होकर पवेलिय लौट गए थे. उनके अलावा सऊद शकील ने 75, जबकि आगा सलमान ने 33 रनों का योगदान दिया.

PAK vs NZ: कीवी बल्लेबाज़ों ने बरपाया कहर

PAK vs NZ (1)

346 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने कमाल का खेल दिखाया. सलामी बल्लेबाज़ रचिन रवींद्र ने 72 गेंद में 97 रनों की पारी खेली. हालांकि उनका साथ देने आए डेवॉन कॉन्वे 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. वहीं लंबे समय बाद वापसी कर रहे कप्तान केन विलियमसन भी अच्छे टच में दिखे. उन्होंने 50 गेंद में 54 रन बनाए. इसके अलावा डेनियल मिचेल ने भी 59 रनों का योगदान दिया.

दोनों बल्लेबाज़ों को रिटार्यड हर्ट हो जाने के बाद मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने शानदार बल्लेबाज़ी की. चैपमैन ने 41 गेंद में 65 रन बनाए, जबकि नीशम ने 21 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया, जिसकी वजह से कीवी टीम ने 5 विकेट रहते सहित 43.4 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

PAK vs NZ: फिरकी गेंदबाज़ों का जलवा

PAK vs NZ (2)

इस मैच में फिरकी गेंदबाज़ों का जलवा देखने को मिला. न्यूज़ीलैंड के फिरकी गेंदबाज़ मिचेल सेंटनर ने अपने 8 ओवर के स्पेल में 39 रन खर्च कर 2 विकेट लिए. वहीं मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्यूसन औऱ जेम्स नीशम को 1-1 विकेट मिले. पाकिस्तान की ओर से फिरकी गेंदबाज़ उसामा मीर ने 2 विकेट, जबकि हसन अली, आगा सलमान, और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 1-1 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें:1 खिलाड़ी जो अकेले दम पर बना सकता हैं वर्ल्ड कप चैंपियन और एक जो बन सकता टीम इंडिया की हार का विलेन

babar azam Mohammad Rizwan PAK vs NZ Rachin ravindra World Cup 2023 Kane Willaimson