PAK vs NZ Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम के बीच भिड़ंत हुई। बाबर आजम ने टॉस जीतकर केन विलियमसन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इसके बाद रचिन रवींद्र के शतक की मदद से कीवी टीम ने पाकिस्तान को 402 रन का टारगेट दिया। लेकिन बारिश के चलते पाक टीम बल्लेबाजी पूरी नहीं कर सकी और डीएलएस विधि के तहत 21 रन से मैच जीता।
न्यूजीलैंड का गिरा पहला विकेट
ड्वेन कॉनवे और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को सधी शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने छह ओवर में टीम के लिए संयुक्त रूप से 34 रन बनाए। लेकिन 11वें ओवर में हसन अली ने कीवी टीम को पहला झटका दिया। डेवोन कॉन्वे 39 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। 11 ओवर के बाद स्कोर 69/1।
केन विलियमसन-रचिन रवींद्र की शानदार साझेदारी
ड्वेन कॉनवे के पवेलीयन वापिस लौट जाने के बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। रचिन रवींद्र ने 53 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि केन विलियमसन ने 55 गेंदों में 59 रन जड़े। हालांकि, केन विलियमसन अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील करने से चूक गए। इफ्तिखार अहमद ने उन्हें फखर जमन के हाथों आउट करवाया। न्यूजीलैंड के कप्तान ने 79 गेंद में 95 रन बनाए। 35 ओवर के बाद 252/2।
रचिन रवींद्र का शतक
पाकिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई कर रचिन रवींद्र जडेजा ने तूफ़ानी पारी खेली। उन्होंने इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक जमाया। रचिन रवींद्र ने 88 गेंदों में सौ रन का आंकड़ा पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने कीवी टीम के लिए इतिहास रच दिया। वह एक ही विश्व कप सीज़न में तीन शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए। लेकिन 36वें ओवर में वसीम जूनियर ने सऊद शकील के हाथों आउट करवाया। उन्होंने 94 गेंदों में 108 रन बनाए। 36 ओवर के बाद स्कोर 261/3।
न्यूजीलैंड ने जड़े 401 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन की पारी की मदद से 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने 104 रन, केन विलियमसन ने 95 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन की पारी खेली।
ड्वेन कॉनवे, डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन क्रमशः 35 रन, 29 रन और 39 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल सैन्टनर 26 रन और टॉम लेथम 2 रन पर नाबाद रहें। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने तीन विकेट झटकाई। हसन अली, इफ़्तिखार अहमद और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट ली।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए आई पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर टिम साउदी ने अब्दुल्लाह शफीक को केन विलियमसन के हाथों आउट करवाया। वह नौ गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। 2 ओवर के बाद स्कोर 6/1।
फखर जमन ने जड़ा अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ फखर जमन शानदार लय में नजर आए। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 39 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा फखर जमन ने बाबर आजम के साथ शानदार साझेदारी की।
फखर जमन ने बनाई सेंचुरी
20वें ओवर में फखर जमन ने अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया। उन्होंने 63 गेंद में सौ रन पूरे किए। यह उनके एकदिवसीय क्रिकेट करियर का 11वां शतक लगाया। दोनों के बीच 150 से भी ज्यादा रन की साझेदारी हुई।
बारिश ने डाला खलल
फखर जमन के शतक जड़ देने के बाद बारिश ने मुकाबले में खलल डाल दिया। इसकी वजह से मुकाबले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। लगभग एक घंटे तक मैच को रोका गया और फिर ओवर्स में कटौती की गई।
DLS के बूते 21 रनों से जीता पाकिस्तान
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी पूरी नहीं कर सकी। बारिश के चलते मुकाबला रद्द कर दिया गया। हालांकि, डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान ने इस मैच पर कब्जा कर लिया। दो बार बारिश के चलते मुकाबला रुक जाने की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। पहले जब मैच रोका गया तो ओवर्स में कटौती की गई। इसलिए पाकिस्तान को 41 ओवर में 302 रन का टारगेट मिला। हालांकि, इसके बाद फिर बारिश ने मैच खलल डाला। अब्दुल्लाह शफीक चार रन बनाकर आउट हुए। फखर जमन 126 रन और बाबर आजम 66 रन पर नाबाद रहें।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर