PAK vs NZ: केन और लेथम की शतकीय पारियों ने पाकिस्तान का निकाला दम, तीसरे दिन जमकर हुई गेंदबाजों की कुटाई

author-image
Mohit Kumar
New Update
PAK vs NZ 1st test Day - 2

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अपनी ही सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में साधारण प्रदर्शन जारी है। हाल ही में इंग्लैंड की धुरंधर टीम ने उन्हें 3-0 से सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज अपने कब्जे में कर ली थी। वहीं अब न्यूज़ीलैंड ने भी पाक टीम की ईंट से ईंट बजा दी है। आज यानि 28 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच जारी टेस्ट मैच का तीसरा दिन था।

जहां पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Wiliamson) ने शतक जड़कर मेहमानों को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पाक टीम के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 438 रन के जवाब में कीवी टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 440 रन बना डाले हैं।

टॉम लेथम और डेवोन कॉनवे ने न्यूज़ीलैंड को दी मजबूत शुरुआत

New Zealand's Devon Conway and Tom Latham run between the wickets during the second day of the first cricket Test match between Pakistan and New...

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और आग़ा सलमान के बूते 438 रन बनाए थे। जिसका जवाब देते हुए न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले दिन के अंत तक 165 रन बना डाले। वहीं दूसरे दिन की शुरुआत में इस जोड़ी ने 183 रन बना डाले थे। इस मौके पर डेवोन कॉनवे अपने शतक से सिर्फ 8 रन दूर रहते हुए आउट हो गए।

हालांकि दूसरे मौके पर उनके जोड़ीदार टॉम लेथम ने मोर्चा संभालते हुए पाक गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी। उनका साथ निभाते हुए पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी शानदार बलेबाजी का मुजायरा किया। हालांकि यह दोनों खिलाड़ी एक साथ मिलकर सिर्फ 48 रन की साझेदारी ही कर पाए। शतक जड़ चुके लेथम को अबरार अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई।

PAK vs NZ: केन विलियमसन की खूंटा गाड़ बल्लेबाजी ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन

New Zealand's Kane Williamson plays a shot during the third day of the first Test match between Pakistan and New Zealand at the National stadium in...

डेवोन कॉनवे(92) और टॉम लेथम(113) का विकेट गिरने के साथ ही पाकिस्तान टीम की मुकाबले में वापसी होती हुई नजर आ रही थी। हेनरी निकॉल्स(22) और डेरल मिचेल(42) बिना कुछ कमाल किए आउट हुए । इस मुश्किल स्थिति में केन विलियमसन ने पाक पर पलटवार करना शुरू किया। उनका साथ निभाते हुए टॉम ब्लंडल(47) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली। दिन के अंत तक केन विलियमसन 122 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे। अब न्यूज़ीलैंड की ओर से 2 रनों की बढ़त के साथ केन और ईश सोढ़ी पारी की शुरुआत करने के लिए आएंगे।

यह भी पढ़ें - “BCCI के अक्ल पर पत्थर पड़ गए हैं”, ODI से संजू तो T20 से अय्यर को किया बाहर, तिलमिलाए फैंस ने चयनकर्ताओं पर निकाली जमकर भड़ास

PAK vs NZ PAK vs NZ 2022 PAK vs NZ Test