बाबर-इफ्तिखार ने उड़ाई धज्जियां, फिर शादाब की फिरकी ने मचाया गदर, पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से रौंदा

author-image
Mohit Kumar
New Update
PAK vs NEP: बाबर-इफ्तिखार ने उड़ाई धज्जियां, फिर शादाब की फिरकी ने मचाया गदर, पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से रौंदा

PAK vs NEP: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट का आगाज जीत से कर दिया है। पहली बार एशिया कप का मैच खेलने उतरी नेपाल को पाक टीम ने 238 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है। मुल्तान के मैदान पर खेले गए इस मैच में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और खुद बड़ी जिम्मेदारी लेते हुए 151 रन बनाकर अपनी टीम को 342 रन के स्कोर तक पहुंचाया। जिसके जवाब में नेपाल टीम सिर्फ 104 रन पर सिमट कर रह गई।

बाबर आजम ने खेली 151 रनों की पारी

Babar Azam picked up pace as his innings progressed, Pakistan vs Nepal, Asia Cup, Multan, August 30, 2023

वनडे फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम ने एक बार फिर अपने कौशल का परिचय देते हुए एशिया कप के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। शुरुआती 2 झटके लगने के बाद पाक टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। ऐसे में बाबर आजम ने मोर्चा संभाला और नेपाल के गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया। 6वें ओवर में ही क्रीज पर उतर चुके पाक कप्तान ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने एक  छोर संभालते हुए 131 गेंदों का सामना किया और 151 रन जड़ डाले। उनकी इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल है।

इफ्तिखार अहमद ने जड़ा तूफ़ानी शतक

Iftikhar Ahmed bashed his maiden ODI hundred from only 67 deliveries, Pakistan vs Nepal, Asia Cup, Multan, August 30, 2023

बाबर आजम का बखूबी साथ देते हुए इफ्तिखार अहमद ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। इमाम उल हक(5), मोहम्मद रिजवान(44), फखर जमान(14) और सलमान आगा(5) के फ्लॉप होने के बाद अहमद ने जिस प्रकार से पाक की पारी को संभाला वो वाकई में दर्शनीय था।

उन्होंने पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए बल्लेबाजी की और अंत तक इसी प्रकार का जलवा बरकरार रखा। इफ्तिखार अहमद ने सिर्फ 71 गेंदों में 109 रन जोड़े, इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले। अहमद के धुआंधार प्रदर्शन के कारण ही पाकिस्तान 342 रनों का पहाड़ खड़ा करने में कामयाब हो पाया।

PAK vs NEP: 104 रनों पर सिमटी नेपाल, पाक ने 238 रनों से जीता मैच

Shaheen Afridi struck twice in the first over, Pakistan vs Nepal, Asia Cup, Multan, August 30, 2023

343 रनों के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में ही कुशल भुरतेल और रोहित पौडेल के रूप में 2 बल्लेबाजों को चलता कर दिया था। वहीं अगले ही ओवर में नसीम शाह ने भी आसिफ शेख को पवेलीयन की राह दिखाई।

मध्य में आरिफ़ शेख(26) और सोमपाल(28) ने पारी को संभालते हुए 59 रनों की पार साझेदारी की, जिसे हारिस रऊफ ने 73 रन के संयुक्त स्कोर पर तोड़ा। अंत में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया और नेपाल टीम सिर्फ 104 रन ही बना पाई और पाकिस्तान ने 238 रनों से विशाल जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें“अब बताओ बाप कौन है”, नेपाल के खिलाफ बाबर आजम के 151 रनों के बाद पाकिस्तानी फैंस ने उड़ाया विराट का मजाक

babar azam asia cup 2023 PAK vs NEP