PAK vs NEP: पाकिस्तान-नेपाल मैच को लगी मौसम की नजर, एशिया कप 2023 का पहला ही मुकाबला हो सकता है रद्द!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
PAK vs NEP: पाकिस्तान-नेपाल मैच को लगी मौसम की नजर, एशिया कप 2023 का पहला ही मुकाबला हो सकता है रद्द!

PAK vs NEP: एशिया कप 2023 का आगाज का काउनंडाउन शुरू हो चुका है और फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इसके बाद पूरा टूर्नामेंट में सभी 6 टीमों पर हर किसी की निगाहे होंगी. पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

लेकिन क्वॉलिफायर में जिस तरह के उलटफेर देखने को मिले थे उसे देखते हुए इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि कौन सी टीम कब भारी पड़ जाएगी. 30 अगस्त को दोपहर के 3 बजे शुरू होने वाले इस मैच में मौसम और पिच की क्या भूमिका होगी, इसे लेकर फैंस चिंतिंत हैं. तो बिना देरी किए आइये जानते हैं इसके बारे में, हमारे इस आर्टिकल के जरिए..

पाकिस्तान-नेपाल (PAK vs NEP) के मैच में ऐसी होगी मौसम की भूमिका

multan cricket stadium weather Courtesy- Google

एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा. जबकि बाकी सभी 12 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. बीसीसीआई के हस्तक्षेप करने के बाद पाकिस्तान से इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी छिनी थी. जिसके बाद दोनों बोर्ड के बीच काफी जुबानी जंग भी हुई. लेकिन, अब क्योंकि एसीसी फैसला कर चुका है तो पाक की सरजमीं पर सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा.

पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाला ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि ये पहली बार होगा जब एक नई टीम इस इवेंट में डेब्यू करेगी. ऐसे में मौसम की क्या भूमिका होगी आपको वो भी बता देते हैं. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम के वेदर पर ध्यान दें तो 30 अगस्त को धूप निकली होगी. बारिश की संभावना ना के बराबर है. जबकि हवा 18 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं ह्यूमिडिटी 53 प्रतिशत होगी. यानी गर्मी की वजह से उमस काफी ज्यादा होगी और इससे खिलाड़ियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि दोनों ही टीमें अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे.

पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के मुकाबले में कैसा होगा पिच का हाल

multan cricket stadium pitch report

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर एक नजर दौड़ाएं तो इस पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है. बाउंड्री छोटी होने का फायदा सबसे ज्यादा बैटर्स को मिलता है और आसानी से रन बनते हैं. इस पिच पर गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा, तो स्पिन गेंदबाज को थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है. लेकिन ओवरऑल देखा जाए तो ये मैदान बैटिंग फ्रेंडली ज्यादा है.

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां अब तक कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मुकाबले जीते हैं तो वहीं, दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम के भी हाथ 5 जीत लगी है. जाहिर सी बात है कि आंकड़े बराबर हैं. इसलिए किस टीम का पलड़ा कब भारी होगा, इसके बारे में कुछ भी प्रिडिक्टच कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा. हालांकि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

PAK vs NEP: पहली बार एशिया कप में डेब्यू करेगी नेपाल टीम

PAK vs NEP

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक एशिया कप 2023 में सिर्फ 5 टीमें खेलती रही हैं. लेकिन ये पहली बार होगा जब नेपाल टीम भी इस टूर्नामेंट में अपनी डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. ऐसे में दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर सभी की निगाहे होंगी. बाबर आजम एंड कंपनी हर हाल में जीत के साथ इस सफर का आगाज करना चाहेगी. तो वहीं नेपाल टीम की पूरी कोशिश होगी कि पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराकर ना सिर्फ इतिहास रचे बल्कि खिताबी जंग में बनी रहे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित-विराट ने मचाया कोहराम, तो बुमराह ने तोड़े स्टम्प, एशिया कप के लिए भारत की प्रैक्टिस देख खौफ में पाकिस्तान

babar azam Pakistan Cricket Team asia cup 2023 Nepal Cricket Team PAK vs NEP Rohit Paudel