VIDEO: नेपाल के नए-नवेले गेंदबाज के आगे फूले टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन के हाथ-पांव, पलक झपकते ही हो गया काम-तमाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs NEP: नेपाल के नए-नवेले गेंदबाज के आगे फूले टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन के हाथ-पांव, VIDEO वायरल

30 अगस्त से एशिया कप के  16वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला (PAK vs NEP) खेला गया। मुल्तान के मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सामना नेपाल की टीम से हुआ। टॉस जीतकर (PAK vs NEP) कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि उनके पक्ष में नहीं रहा। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही नेपाली गेंदबाज करण केसी ने टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन को पवेलीयन का रास्ता दिखा दिया। यह बल्लेबाज अपने खाते में 15 रन भी नहीं जोड़ सका।

PAK vs NEP: नेपाल के गेंदबाज के सामने भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ फ्लॉप

pak vs nep

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAK vs NEP) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 21 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। तेज गेंदबाज करन केसी ने भारतीय टीम के सबसे बड़े दुश्मन खूंखार बल्लेबाज फखर जमन को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। नेपाल टीम के इस गेंदबाज के सामने वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और छोटी पारी खेलकर आउट हुए।

अपनी इस फिसड्डी पारी में वह 20 गेंदों पर 14 रन ही बना पाए। हुआ ये कि छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए करन केसी को भेजा। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर डाली, जिसपर फखर जमन ने पहले कवर की दिशा में शॉट खेलने का मन बनाया, लेकिन गेंद अतिरिक्त उछाल और तेजी के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की ओर हवा में चली गई।

विकेटकीपर ने लपका हैरतअंगेज कैच

ऐसे में विकेटकीपर आसिफ शेख ने बिना चुक किए अपनी बाएं ओर डाइव लगाई और कैच पकड़ ली। वहीं, फखर जमन के आउट हो जाने के बाद गेंदबाज करन केसी मैदान पर ही जश्न मनाते नजर आए। बता दें कि इसके बाद पाकिस्तान (PAK vs NEP) को दूसरा झटका इमाम-उल-हक के रूप में लगा। रोहित कुमार ने इमाम-उल-हक को रन आउट किया। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यहां देखिए वीडियो: 

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1696834627670053337?s=20

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

babar azam asia cup 2023 PAK vs NEP PAK vs NEP 2023