PAK vs NED: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सफर का आगाज कर रही है. पाकिस्तान अपना पहला मैच नीदरलैंड के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतर चुकी है. मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न की गई. इसके लिए दोनों कप्तान मैदान पर उतरे और दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जो नीदरलैंड्स के कप्तान के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आइये जानते हैं..
PAK vs NED: नीदरलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स टॉस के लिए पहुँचे. सिक्का नीदरलैंड के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला का फैसला करते हुए कप्तान बाबर आजम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दोनों ही टीमों का इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला है. जबकि इस टूर्नामेंट का ये दूसरा मैच है. पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. जिसमें कीवी टीम ने 9 विकेट से अंग्रेजों को रौंदकर जीत के साथ शुरूआत की थी.
PAK vs NED: पाकिस्तान प्लेइंग XI
इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
PAK vs NED: नीदरलैंड की प्लेइंग XI
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रीलोफ वान डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
PAK vs NED: हेड टू हेड
नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. नीदरलैंड पाकिस्तान के खिलाफ अबतक एक भी जीत हासिल नहीं कर सका है. इन दोनों टीमों के बीच अबतक 6 वनडे खेले गए हैं जिसमें सभी मैच पाकिस्तान के नाम रहे हैं. 6 सिंतबर वाले मैच में देखना होगा कि पाकिस्तान अपने जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखता है या नीदरलैंड कोई बड़ा उलटफेर कर पाने में सफल रहता है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के बीच मुसीबत में फंसे हार्दिक पांड्या, अचानक क्रिकेटर के पास पहुंची पुलिस, चौंकाने वाला है मामला