शकील के बल्ले की धार, फिर हारिस की रफ्तार, पाकिस्तान के सामने औंधे मुंह गिरी नीदरलैंड्स, 81 रनों से मिली हार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs NED Highlights: शकील के बल्ले की धार, फिर हारिस की रफ्तार, पाकिस्तान के सामने औंधे मुंह गिरी नीदरलैंड्स, 81 रनों से मिली हार

PAK vs NED Highlights: आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुक़ाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का सामना-सामना हुआ। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए पाकिस्तान टीम को न्योता दिया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बाबर आज़म एंड कंपनी 49 ओवर्स में ही ऑलआउट हो हुई और 286 रन ही बना पाई। जवाब में नीदरलैंड्स की पारी को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 41 ओवरों में ही 205 रनों पर निपटा दिया, जिसके कारण पाकिस्तान को 81 रनों से बड़ी जीत हाथ लगी।  

पाकिस्तान की ख़राब शुरुआत

PAK vs NED Match Highlights: Babar Azam

पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़मान और इमाम-उल- हक़ 15 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके और छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। फ़ख़र ज़मान ने 12 रन बनाए, जबकि इमाम-उल-हक़ 15 रन ही बना सके। उनके अलावा बाबर आज़म ने भी 5 रन को ही पारी खेली। 38 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका। 20 ओवर में स्कोर 101 रन।

शकील-रिज़वान ने संभाली पारी

बाबर आज़म, इमाम-उल-हक़ और फ़ख़र ज़मान के पवेलियन लौट जाने के बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली। हालांकि, सऊद शकील 52 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठें। उनके और मोहम्मद रिज़वान के बीच चौथे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी हुई। सऊद शकील के बाद पाक टीम ने मोहम्मद रिज़वान का बाइक गंवाया। उन्होंने 75 गेंदों पर 68 रन बनाए।

बास डी लीडे का पाकिस्तान पर बरपा कहर 

नीदरलैंड्स के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज बास डी लीडे का पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपा। उन्होंने इस मुकाबले में कुल चार विकेट हासिल की। इसी बीच उन्होंने 44वें ओवर में दो विकेट झटकाई। चौथी गेंद पर उन्होंने शादाब खान को 32 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने हसन अली को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा।

49वें ओवर में ऑलआउट हुई पाकिस्तान टीम

PAK vs NED Match Highlights

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 49 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रन बनाते हुए सर्वाधिक स्कोर की पारी खेली। मोहम्मद नवाज ने 39 और शादाब खान ने 32 रन बनाए। हारिस रऊफ 16 रन और इमाम उल हक 15 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। शाहीन अफरीदी 13 और फखर जमान 12 रन ही अपने खाते में जोड़ सके। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने चार विकेट ली, जबकि कॉलिन एकरमैन के हाथ दो सफलता लगी। आर्यन दत्त, लोगन वान बीक और पॉल वान मिकेरेन ने एक-एक विकेट निकाली।

विक्रमजीत-डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उरती नीदरलैंड्स की टीम के लिए विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंद पर 52 रन बनाए, जबकि बास डी लीडे ने 68 गेंद में 67 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। 34 ओवर में नीदरलैंड्स का स्कोर 16/7.

पाकिस्तान ने दर्ज की जीत 

PAK vs NED Match Highlights

पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। गेंदबाजी में कमाल करने वाली ये टीम 41 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 205 रन बनाकर आउट हो गई। विक्रमजीत सिंह ने 52 रन और बास डलीडे ने 67 रन बनाए। साकिब ज़ुल्फिकर ने 10 रन और लोगन वैन बीक ने 28 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सका। हारिस रऊफ ने तीन और हसन अली ने दो विकेट ली। शाहीन शाह अफरीदी, इफ़्तिख़ार अहमद, मोहम्मद नवाज़ और शादाब खान को एक-एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

babar azam Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwan PAK vs NED