चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों का क्वार्टर फाइनल मैच पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग (PAK vs HKG) के बीच खेला गया। हांगज़ू के ज़ेजियांग तकनीकी यूनिवर्सिटी क्रिकेट फ़ील्ड में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम निर्धारित 20 ओवर में 160 रन ही बना पाई। जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 92 रन बनाने में सफल हुई। परिणामस्वरूप, पाकिस्तान (PAK vs HKG) ने 68 रन से मैच अपने नाम किया।
PAK vs HKG: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई पाकिस्तान टीम
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान (PAK vs HKG) की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। निचले क्रम के बल्लेबाज आमेर जमाल के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। सलामी बल्लेबाज ओमैर यूसुफ 21 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिर्जा बेग बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। मिडिल क्रम के बल्लेबाज रोहेल नज़ीर, हैदर अली, क़ासिम अकरम, ख़ुशदिल शाह और आशिफ अली क्रमशः 13 रन, 4 रन, 12 रन, 13 रन और 25 रन बनाकर आउट हो गए।
इन खिलाड़ियों के फ्लॉप हो जाने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज आमेर जमाल ने रन बनाने के लिए जुगत की और 41 रन ठोके। उनकी इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 160 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। हॉन्ग कॉन्ग के लिए आयुष शुक्ला ने चार विकेट निकाली, मोहम्मद ग़ज़नफ़र ने तीन विकेट झटकाई। अनस खान ने एक और एहसान खान ने दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
PAK vs HKG: पाकिस्तान ने जीता मैच
दिए गए टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी हॉन्ग कॉन्ग (PAK vs HKG) बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। टीम का सर्वाधिक स्कोर 29 रन रहा, जोकि बाबर हयात के बल्ले से निकले। चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। कप्तान निजाकत खान 11 रन बनाकर आउट हुए। शिव माथुर ने 10 रन, निआज़ अली ने 12 रन और अकबर खान ने 6 रन की पारी खेली। एहसान खान 15 रनों पर नाबाद रहें। इस प्रदर्शन के चलते हॉन्ग कॉन्ग 92 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए क़ासिम अकरम, सुफियान मक़ीम और अराफ़ात मिन्हास ने दो-दो विकेट झटकाई। खुशदिल शाह ने तीन विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा