4,4,4,4,4,4... Harry Brook ने पाक गेंदबाज की सुताई कर 1 ओवर में जड़े 6 चौके, Ben Stokes समेत पूरी ENG टीम ने उड़ाया मजाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Harry Brook 6 Fours Video

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने टेस्ट मैचों को टी20 में तब्दील कर डाला। इंग्लिश टीम की पहली पारी में बल्लेबाजों ने रनों का ढ़ेर लगा दिया। रावलपिंडी की सपाट पिच का बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया। इसी बीच युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) भी मेजबान टीम के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए दिखे। पहले दिन के खेल में वे टीम के लिए शतकीय पारी खेलने वाले चौथे बल्लेबाज रहे।

Harry Brook ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगाकर जमाया पहला शतक

Harry Brook

रावलपिंडी के मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 1 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच खेला गया। इंग्लैंड टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान गई हुई है। वहीं पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में मेहमान टीम कमाल की नजर आई। बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि बिल्कुल सही साबित हुआ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक कॉली और बेन डकेट ने शतकीय पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उनके बाद ओली पॉप ने शतक जमाने के सिलसिले को जारी रखते हुए 108 रन बनाए। वहीं इन तीनों बल्लेबाजों के बाद सैंकड़ा जमाने वाले चौथे खिलाड़ी हैरी ब्रुक रहे। भले ही बेन, जैक और ओली ने पहले सेंचुरी जड़ टीम के लिए बड़ा स्कोर हासिल किया, लेकिन महफिलें लूटने का काम हैरी की धुआंधार शतकीय पारी ने किया।

दरअसल, उन्होंने (Harry Brook) टेस्ट क्रिकेट जैसे प्रारूप में महज 81 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 126.69 के स्ट्राइक रेट से 14 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। इसी के साथ वह मैच में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज रहे।

Harry Brook रहे ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी

Harry Brook

टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के अलावा हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने मैच में एक करिश्मा भी किया। उनहपने पहले दिन की पहली पारी के 68वें ओवर में बैक टू बैक छह चौके ठोके। पाकिस्तानी स्पिनर साउद शकील के ओवर में उन्होंने ये कारनामा किया। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए।

उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में ये कमाल करने वाले खिलाड़ियों में भारत के संदीप पाटील, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और रामनरेशन सरवन, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है। वहीं, जयसूर्या 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ये करतब करने वाले आखिरी खिलाड़ी थे। हालांकि उनके बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ने एक ही ओवर में छह छक्के जड़ इस लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज कर दिया है।

PAK vs ENG PAK vs ENG 2022 Harry Brook PAK vs ENG 1st Test 2022