पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला गया. इस मुकाबले को मेहमान टीम इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 1 पारी और 47 रन करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान पहली पारी में 500 से भी ज्यादा रन बनाने के बावजूद अपने आप को हार के मुंह से नहीं निकाल सकी. पाकिस्तान ने अपनी टांग खिंचाई करने का एक बार फिर फैंस को मौका दें दिया है. बता दें कि टीम के घटिया प्रदर्शन फैंस सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा.
PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दी शिकस्त
शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के हाथो पहले टेस्ट में पारी और 47 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. पाकिस्तान ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 556 रन बनाए. जिसमें अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद और आगा सलमान के बल्ले से शतकीय पारी देखनी को मिली. वही जवाब में इंग्लैंड की टीम से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 883 रन बनाए और पारी घोषित कर दी.
जिसमें जो रूट ने तीसरा और हैरी ब्रुक ने दोहरा शतक बनाया. दोनों खिलाड़ी जबरत बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड पाकिस्तान पर 257 रनों बढ़त बनाई. लेकिन, दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों की हवा निकल गई और ताश के पत्तों की तरह ढय गए, लीड लेने की बात को छोड़ गी दीजिए टॅॉयल भी पूरा नहीं कर सके. पाकिस्तान की हार शर्मनाक हार पर फैंस काफी गुस्सा है. जिसका अंदाज सोशल मीडिया पर आए रिक्शन से साफ तौर पर लगाया जा सकता है.
PAK vs ENG: पाक की नाकाबिले हार पर फूटा फैंस का गुस्सा
"excellent batting pitch" bole 😂😂😂💩💩
— Shamoil (@triwithsv) October 11, 2024
Dil Dil pakistan song nahi Baja hoga DJ pe
— Sonu Chaupal (@Sonu_Ambedkarit) October 11, 2024
First team to lose after scoring 550 in First Innings 🤣🤣🤣
— 🇮🇳 Kevin 🇮🇳 (@BeatItJabroni) October 11, 2024
This is epic ✌️😂#BabarAzam𓃵 | #PakistanCricket | #JoeRoot | #PAKvsENG pic.twitter.com/AvFMKfUzUf
— Moh!t Tandon (@MohiitTandon) October 10, 2024
बड़ा घमंड था अपने फास्ट बॉलर पर
— Shakti Vardhan (@ShaktiVardhan15) October 10, 2024
इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम की मार ली.. 🤣🤣#PakistanCricket #pakvseng #Pakistan #ENGvPAK #HarryBrook #JoeRoot pic.twitter.com/VwLAyoINM0
کنا کنا بنانی اے سنچری۔ آجاؤ موٹروے تے #PAKvsENG pic.twitter.com/YZLMaMdJp3
— جنجوعہ (@Alif_haqq) October 10, 2024
O Pakistan ro raha pakistan😭
— Suyog Warke🇮🇳 (@suyog_warke) October 11, 2024
Pakistan should retire cricket and focus on begging atta
— Mahi (@mahi_tst) October 11, 2024