PAK vs BAN: शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश का खराब प्रदर्शन जारी है. टीम ने अपना पिछला मैच में नीदरलैंड के खिलाफ खेला था, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं 31 अक्टूबर को खेले गए मैच में बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का स्वाद चखना पड़ा. हार के बाद कप्तान हसन संवाददाता सम्मेलन का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने अपने खिलाड़ियों को खरी खोटी सुनाई है. उनका बयान चर्चा में है.
मेरा अत्मविशवास कम था- शाकिब अल हसन
हार के बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने आत्मविश्वास को दोषी बताया है. उन्होंने कहा
पर्याप्त रन नहीं थे विकेट वाकई अच्छा था. हमने जल्दी विकेट खो दिया. हमारी साझेदारियां तो थीं लेकिन बड़ी नहीं, जो हमें अंतिम दस में बड़ी उपलब्धि हासिल करने में मदद करतीं. हमें भी बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिए थी. मैं जल्दी बल्लेबाजी कर रहा था, रन नहीं बना सका। मेरा आत्मविश्वास भी कम था. हम उत्तर ढूंढ रहे हैं लेकिन मिल नहीं रहे हैं। हम जहां भी जाते हैं, प्रशंसक मैदान पर आ जाते हैं और हमेशा हमारे पीछे खड़े रहते हैं। वे हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं.
PAK vs BAN: बांग्लादेश को मिली करारी हार
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बांग्लादेश के लिए गलत साबित हुआ. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ शतकीय पारी नहीं खेल सका. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन महमुदुल्लाह ने बनाए. उन्होंने 56 रनों की पारी खेली और 204 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज़ अबदुल्लाह शफीक ने 68 रनों की पारी खेली, जबकि फखर ज़मान ने 81 रनों का योगदान दिया.
PAK vs BAN: फ्लॉप रहा है शाकिब अल हसन का बल्ला
इस मैच में कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रनों का योगदान दिया और एक गलत शॉट खेलकर हारिस रऊफ का शिकार हो गए. वहीं पिछले 5 मैच में शाकिब ने एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया है. अब तक खेले गए 6 मुकाबले में उन्होंने केवल 105 रन अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी खासा कमाल नहीं किया है और केवल 7 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: W,W,W,W…. भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ डाला चयन का दरवाजा, 10 मैचों में 24 विकेट चटका अब करेंगे टीम इंडिया में एंट्री