नॉर्किया की रफ्तार पर मचा हाहाकार, 149 KMPH की स्पीड से किया गिल का शिकार, हवा में उड़ती रही गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
नॉर्खिया की रफ्तार पर मचा हाहाकार, 149 KMPH की स्पीड से किया गिल का शिकार, हवा में उड़ती रही गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया।इस मुकाबले में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम पावरप्ले में ही बिखर गई। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल 14-14 रन बनाकर आउट हुए। इसी बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) के विकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गिल एनरिक नॉर्किया की 149 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आई गेंद पर धाराशायी हो गए। जिसका अंदाजा आप खुद वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

नॉर्खिया ने उड़ाई शुभमन गिल की गिल्लियां

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने गुजरात के खिलाफ मैच के साथ वापसी की। उन्हें पॉवेल के स्थान पर विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था। वहीं उनकी शुरूआत भी बेहतरीन रही है। इस मैच में अपने बल्ले से चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोहराम मचाने वाले 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) रना बनाने में नाकाम रहे। वह एनरिक नॉर्किया की 149 प्रकिकिलो मीटर की रफ्तार से आई तेज गेंद पर चारो काने चित्त हो गए हैष दरअसल, पारी का 5वां ओवर चल रहा था।

ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को नॉर्किया ने क्लीन बोल्ड कर पवेल्यन की तरफ भेजा। नॉर्किया की यह गेंद गिल को बिल्कुल समझ नहीं आई और सीधा विकेट में घुस गई और वह अपना विकेट गवां बैठे। इस विकेट के बाद नॉर्किया और डेविड वॉर्नर एक अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए। इस विकेट की अहमियत दिल्ली की टीम जानती थी। जिस वजह से उनके विकेट का जबरदस्त सेलेब्रेशन भी देखने को मिला।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1643299027193323520

नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला

नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला

चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए 31 मार्च को अहमदाबाद के मैदान पर शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला जमकर गरजा था। वहीं उनके आतिशी अर्धशतक की बदौलत गुजरात को उस मुकाबले में जीत मिली थी। लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स के किलफा मुकाबले में गिल बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने 13 गेंदो में 3 चौको की मदद से 14 रनों की पारी खेली।

david warner shubman gill Anrich Nortje dc vs gt IPL 2023