World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमें जीत के लिए सभी संभव रणनीति पर काम कर रही हैं और अपनी टीम में उन खिलाड़ियों को मौका दे रही हैं जिनमें माद्दा है टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने का. भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका के बाद पिछले विश्व कप का फाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड ने भी अपने विश्व कप (World Cup 2023) स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. केन विलियमसन की कप्तानी में घोषित टीम में न्यूजीलैंड टीम में ऐसे दो खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है जो सेंट्रल कांट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं. आईए जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में...
ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) बाएं हाथ के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. मौजूदा दौर में उनकी गिनती विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है. उनकी खूबी है शुरुआती ओवरों में विकेट झटकना. ट्रेंट बोल्ट ने दुनियाभर में होने वाली लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए न्यूजीलैंड सेंट्रल कांट्रैक्ट से अलग होने का फैसला 2022 में किया था और तब से वे कीवी टीम के लिए कम ही खेलते हैं लेकिन वनडे विश्व कप के लिए उन्होंने नेशनल टीम में वापसी की है. वे इंग्लैंड के साथ टी 20 और वनडे सीरीज में भी शामिल हैं.
बोल्ट के होने से न्यूजीलैंड की टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगी. बता दें कि बोल्ट 100 वनडे मैचों में 190 विकेट ले चुके हैं. वे भारत में IPL खेलते हैं जिस वजह से उन्हें भारतीय पिचों का अनुमान है. इस वजह से विश्व कप (World Cup 2023) में वे कीवी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
जिमी निशम
न्यूजीलैंड के विश्व कप (World Cup 2023) टीम में ऑलराउंडर जिमी निशम (James Neesham) को भी शामिल किया गया है. टी 20 लीग खेलने की वजह से जिमी निशम ने भी न्यूजीलैंड सेंट्रल कांट्रैक्ट से अलग होने का फैसला किया था लेकिन विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट के लिए उन्होंने नेशनल टीम में वापसी की है. उनकी वापसी से कीवी टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी और गेंदबाजी मजबूत होगी. बता दें कि जिमी निशम ने 73 वनडे मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 1437 रन बनाने के साथ ही 69 विकेट झटके हैं.
विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान,विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग
ये भी पढ़ें- BCCI ने नहीं की टेलेंट की कद्र तो न्यूजीलैंड पहुँचे टीम इंडिया के यह 2 खिलाड़ी, अब भारत के खिलाफ खेलेंगे वर्ल्ड कप