World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है. पहला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच होना है. न्यूजीलैंड ने विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. बड़ी खबर ये है कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड की टीम में लौट आए हैं और विश्व कप में वही कप्तान होंगे. कीवी टीम में दो ऐसे खिलाड़ी विश्व कप की टीम में शामिल किए गए हैं जिनका नाता भारत से है लेकिन अब वे विश्व कप (World Cup 2023) में भारतीय टीम के खिलाफ ही ताल ठोकते हुए नजर आएंगे. आईए जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में...
रचिन रविंद्र
Rachin Ravindra
न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम में 23 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को शामिल किया गया है. रचिन का ताल्लकु भारत से है. वे भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु से संबंध रखते हैं लेकिन उनके पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर न्यूजीलैंड में सेटल हैं. रचिन का जन्म न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में 18 नवंबर 1999 को हुआ था. 2021 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले रचिन ने अबतक करियर में 3 टेस्ट, 7 वनडे और 18 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 3, वनडे में 7 और टी 20 में 11 विकेट हैं. भारतीय पिचों पर विश्व कप (World Cup 2023) में वे न्यूजीलैंड के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
ईश सोढ़ी
Ish Sodhi
न्यूजीलैंड टीम में खुद को स्थापित कर चुके दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) का जन्म 31 अक्टूबर 1992 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. 1996 में वे न्यूजीलैंड चले गए थे. कीवी टीम के लिए उन्होंने 2013 में डेब्यू किया था. अबतक अपने करियर में ये गेंदबाज 19 टेस्ट 46 वनडे और 102 टी 20 मैच खेल चुका है. टेस्ट में 54, वनडे में 55 और टी 20 में उन्होंने 126 विकेट चटकाए हैं. पूर्व में भी सोढ़ी भारतीय पिचों पर खतरा साबित हुए हैं और आगामी विश्व कप (World Cup 2023) में भी वे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. वहीं कीवी टीम के लिए वे महत्वपूर्ण रहने वाले हैं.
विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान,विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन बने कप्तान, तो पृथ्वी शॉ और वेंकटेश अय्यर को मिल मौका, BCCI ने अफगानिस्तान के खिलाफ घोषित की सबसे कमजोर टीम इंडिया