''हमारी गेंदबाजी'' हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के कप्तान संजू सैमसन, जमकर सुनाई खरी-खोटी

संजू सैमसन की कप्तानी वाली संजू सैमसन को इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस (GT vs RR) ने मेहमान राजस्थान को 58 रन से हरा दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
RR Lost Match vs GT

GT vs RR: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत की उम्मीद के साथ पहुंची आरआर (GT vs RR) को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस और राजस्थान के बीच खेले गए इस मैच में जीटी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 217 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) सिर्फ 159 रन ही बना सकी और 58 रन से यह मैच हार गई। हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...।

हार के बाद बोले कप्तान संजूRR Captain Sanju Samson IPl 2025

आईपीएल 2025 में मिली तीसरी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि

हमने गेंदबाजी में 15-20 अतिरिक्त रन दे दिए थे। वहीं, जब हमें तेजी से रन बनाने की जरूरत थी उस समय हमने विकेट खो दिए। हेट्टी (शिमरोन हेटमायर) चौके और छक्के मारते रहे। लेकिन मैंने अपना (संजू सैमसन) विकेट खो दिया और यहीं से हमने खेल खो दिया। जोफ्रा ने जिस तरह से शुरुआत की वह अच्छी थी, उसने शुभमन का विकेट लिया। फिर हमने जो प्लानिंग तैयार की थी उससे हम भटक गए। हम एक ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो लक्ष्य का पीछा करते हुए गेम जीते, न कि केवल पहले बल्लेबाजी करते हुए।"

गेंदबाजों ने किया निराश

राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बॉलिंग करने उतरी राजस्थान को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कप्तान शुभमन गिल (2) के रूप में पहली सफलता 14 के स्कोर पर दिला दी थी, लेकिन इसके बाद टीम के अन्य गेंदबाज कोई कमाल नहीं दिखा सके। तुषार देशपांडे और मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने चार-चार ओवर में क्रमश: 53 और 54 रन लुटा दिए थे, तो वहीं अनुभवी मध्यम गति के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने चार ओवर में 41 रन खर्च करके सिर्फ एक विकेट चटकाया था। हालांकि, आर्चर ने गुजरात (GT vs RR) के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर कप्तान शुभमन गिल का बड़ा विकेट अर्जित किया था।

नहीं चले बल्लेबाज

218 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान (GT vs RR) की शुरुआत खराब रही और उनके युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अगले ही ओवर में नितीश राणा भी 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर सस्ते में लौट गए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद नंबर चार पर उतरे रियान पराग से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह इस बार भी फ्लॉप रहे और 14 गेंदों का सामना करके 26 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एक-एक करके राजस्थान निरंतर अपने विकेट गंवाती रही और इस मुकाबले को 58 रन से हार गई। हालांकि, कप्तान संजू ने 28 गेंदों पर 41 रन और शिमरोन हेटमायर 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर राजस्थान (GT vs RR) को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ बिल्कुल भी नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- 4 मैच हारकर भी जिंदा है मुंबई इंडियंस के खिताब जीतने की उम्मीद, बस करना होगा यह काम

ये भी पढ़ें- CSK में सिर्फ पानी पिला रहा है यह खूंखार बल्लेबाज, अगर ऋतुराज गायकवाड दें प्लेइंग-XI में मौका, तो एक तरफा दिलाएगा जीत

IPL 2025 GT vs RR