"सबने मेरा फिर झुका दिया", लगातार दूसरी हार के बाद गुजरात के खिलाड़ियों पर भड़के Shubman Gill, बताया LSG के खिलाफ कहां हुई गलती
"सबने मेरा फिर झुका दिया", लगातार दूसरी हार के बाद गुजरात के खिलाड़ियों पर भड़के Shubman Gill, बताया LSG के खिलाफ कहां हुई गलती

Shubman Gill: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए. 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई और 33 रन से मैच गंवा बैठी. गुजरात की ये लगातार दूसरी हार है. इस हार के साथ गुजरात छठे नंबर पर चली गई है. आईए जानते हैं कि इस हार के बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने क्या कहा…

Shubman Gill का बयान

  • लखनऊ से मिली हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,
  • बैटिंग के लिए ये अच्छी विकेट थी लेकिन हम अच्छा नहीं खेल पाए.
  • हमने शुरुआत अच्छी की लेकिन मीडिल ऑर्डर में विकेट गिरने के बाद हम रिकवर नहीं कर सके.
  • हमारे गेंदबाजों ने 160 के आसपास एलएसजी को रोककर शानदार प्रदर्शन की लेकिन खराब बल्लेबाजी की वजह से हम मैच गंवा बैठे.
  • डेविड मिलर का न होना भी टीम के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है. वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ ओवर में ही मैच बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने दिल्ली खिलाफ मुकाबले में तोड़े ये 5 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में धोनी-विराट को भी छोड़ा पीछे

फ्लॉप रहे गिल

  • 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) का रन बनाना काफी अहम था लेकिन वे फ्लॉप रहे.
  • गिल 21 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट जल्द गिरने की वजह से गुजरात दबाव में आ गई और फिर कभी इससे उबर नहीं सकी.
  • गिल के अलावा विलियमसन, साई सुदर्शन और विजय शंकर भी रन नहीं बना सके.
  • प्रेजेंटेशन के दौरान भी गिल ने अपनी खराब बल्लेबाजी पर भी टिप्पणी की थी.

LSG vs GT: मैच पर एक नजर

  • लखनऊ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मार्क्स स्टॉयनिस के 43 गेंदों में 58 रन, केएल राहुल के 33 रन और निकोलस पूरन के 32 रन की मदद से टीम ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए. आयुष बडोनी ने 11 गेंदों में 20 रन की तेज पारी खेली.
  • एलएसजी की तरफ से उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट लिए. राशिद खान ने 1 विकेट लिए.
  • 164 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई. साई सुदर्शन 31 और राहुल तेवतिया 25 गेंदों पर 30 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.
  • एलएसजी की तरफ से क्रुणाल पांड्या और यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं यश ठाकुर ने 3.5 ओवर 30 रन देकर 5 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली को ट्रोल करने चला था पाकिस्तानी खिलाड़ी, मोहम्मद कैफ ने 1 ट्वीट से कर दी बोलती बंद