Rohit Sharma ने दिल्ली खिलाफ मुकाबले में तोड़े ये 5 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में धोनी-विराट को भी छोड़ा पीछे
Rohit Sharma ने दिल्ली खिलाफ मुकाबले में तोड़े ये 5 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में धोनी-विराट को भी छोड़ा पीछे

Rohit Sharma: मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, विपक्षी टीम थी दिल्ली कैपिटल्स. ये सही मौका था एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंस को रोमांचित करने का और हिटमैन ये मौका नहीं चूके.

दिल्ली के खिलाफ पहली गेंद से ही अटैकिंग मोड में दिखे रोहित ने 27 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 49 रन की पारी खेली. वे अपना अर्धशतक जरुर चूक गए लेकिन मुंबई को उन्होंने ऐसी शुरुआत दे दी कि टीम 234 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच सकी. इस पारी के दौरान रोहित (Rohit Sharma) ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Rohit Sharma के नाम हुए ये 5 रिकॉर्ड

  • मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर की 250 वीं टी 20 जीत है. वे 250 टी 20 मैचों की जीत का हिस्सा रहने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
  • रोहित शर्मा ने इस मैच में 49 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए.
  • इस पारी के दौरान रोहित ने 3 छक्के लगाए. वे किसी एक आईपीएल टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
  • रोहित शर्मा के आईपीएल में 100 कैच पूरे हो गए हैं.
  • रोहित शर्मा का नाम भारत के उस बल्लेबाज के रुप में शामिल हो गया है. जिसने आईपीएल इतिहास में जीते हुए मैच में सबसे ज्यादा सर्वाधिक स्कोर बनाए हैं.

रोहित शर्मा का आईपीएल करियर

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं.
  • वे अबतक 247 मैचों की 242 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और 42 अर्धशतक की मदद से 6329 रन बना चुके हैं.
  • उनका सर्वाधिक स्कोर 109 रहा है. रोहित के नाम 264 छक्के और 568 चौके शामिल हैं.
  • आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में वे क्रिस गेल के बाद दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- “हम तो शुरू में ही…”, ऋषभ पंत ने मुंबई से हार के बाद इस सीनियर खिलाड़ी की लगाई क्लास, फोड़ दिया सारा ठीकरा

रोहित शर्मा का अंतराष्ट्रीय करियर

  • बात अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंतराष्ट्रीय करियर की करें तो 2007 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 151 मैचों की 143 पारियों में 5 शतक और 29 अर्धशतक लगाते हुए 3974 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 121 है.
  • वहीं उनका 139.98 स्ट्राइक रेट है. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगभग एक साल बाद टी 20 फॉर्मेट में वापसी की थी और सीरीज के आखिरी मैच में नाबाद और तूफानी शतक जड़ा था.
  • टी 20 विश्व कप 2024 में रोहित पर सबकी निगाहें हैं. विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद रोहित से फैंस की उम्मीद है कि वे 11 साल बाद आईसीसी खिताब का सूखा खत्म करेंगे.
  • बता दें कि टी 20 विश्व कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें- “अब तो ये टीम ही…”, पहली जीत के बाद ही हवा में उड़ने लगे हार्दिक पंड्या, ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर किया बड़ा खुलासा