"हमारा मकसद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतना नहीं भारत को बर्बाद...", इस पाकिस्तानी दिग्गज ने हैरतअंगेज बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 09 Feb 2025, 07:59 AM

Champions Trophy 2025 से पहले पाक ने कह डाली ये बात
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मुकाबले खेला जाएगा. यह मैच भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 23 फरवरी को होगा. जिस पर पूरी दुनिया की नजर बनीं हुई. लेकिन, इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. हालांकि, शाहबाज शरीफ (shahbaz sharif) ऐसे बयान देने से बचना चाहिए था. खेल को सियासत ने नहीं जोड़ना चाहिए. लेकिन, पाकिस्तान अपनी आदतों से मजबूर है नापाक हरतक करने से बाज़ नहीं आता है. नवाज शरीफ ने कहा,
''हमारी टीम बहुत अच्छी है और उसने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अब असली चुनौती न केवल चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है, बल्कि दुबई में होने वाले मुकाबले में चीर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना ज्यादा महत्वपूर्ण है.''
''हमें लगभग 29 साल के बाद मौका मिला है''
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबान पाकर काफी खुश नजर आ रहा है. उन्हें 29 साल के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का अवसर मिला है. लेकिन, उनके लिए दुख की बात यह कि भारत ने पाकिस्तान की घरती पर खेलने से मना कर दिया है. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा.
इस लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (shahbaz sharif) हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहते हैं अब ये यह उनकी नाक की बात बन गए हैं. बता दें कि भारत को आईसीसी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के खिलाफ 90 के दशक से ही दबदबा बनाए रखा है. हालांकि साल 2021 में भारत को एकतरफा हार मिली थी. वहीं पाक PM ने मेजबानी को लेकर आगे कहा,
"यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि हम लगभग 29 साल के बाद किसी आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी देश का सिर ऊंचा करेगी."
Tagged:
IND vs PAK Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025