IPL 2024: शुभमन गिल की हुई ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री, बुमराह-चहल के बीच पर्पल कैप की टक्कर, देखिए टॉप-5 का हाल
IPL 2024: शुभमन गिल की हुई ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री, बुमराह-चहल के बीच पर्पल कैप की टक्कर, देखिए टॉप-5 का हाल

IPL 2024: रविवार 21 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने 142 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में जीटी ने मुकाबला आसानी के साथ 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल बदल गया. शुभमन गिल की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री हुई,  जबकि जसप्रीत बुमराह का जलवा अभी भी बरकरार है. आईए डालते हैं कैप स्टैटस पर एक नज़र…

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल की एंट्री

  • विराट कोहली दमदार फॉर्म में हैं और वे अब तक खेले गए 8 मैच में 63.16 की औसत के साथ 379 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं.
  • इसके बाद ट्रैविस हेड भी विराट के इर्द गिर्द घूम रहे हैं. उन्होंने 3 मैच में 324 रन बनाए हैं. रियान पराग 318 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है. जबकि पंजाब किंग्स बनाम जीटी के बीच खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने 29 गेंद में 35 रनों की पारी खेली और इस इनिंग के बाद उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ कर नंबर 4 पर अपना स्थान ग्राहण कर लिया है.
  • गिल 298 रन बना चुके हैं. वहीं पांचवे स्थान पर रोहित शर्मा 297 रनों के साथ विराजमान है.

IPL 2024: पर्पल कैप का ऐसा है हाल

  • पर्पल कैप जसप्रीत बुमराह के सिर पर सजी हुई है. बुमराह 7 मैच में 13 विकेट झटक चुके हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर राजस्थान के फिरकी गेंदबाज युज़वेंद्र चहल हैं. जिन्होंने 7 मैच में 12 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है.
  • तीसरे नंबर ग्रेलाड कोएत्ज़ी का नाम है. उनके नाम भी 7 मैच 12 विकेट दर्ज हैं. सीएसके के मुस्ताफीज़ुर रहमान 6 मैच में 11 विकेट लेकर नंबर 4 पर विराजमान है.
  • वहीं दिल्ली के फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप भी इस सीज़न शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में एसआरएच के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किया था. ऐसे में उन्होंने भी पांचवा स्थान प्राप्त कर पर्पल कैप के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत कर ली है.

ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन