IPL 2024: संजू सैमसन ने अचानक रोहित-विराट को दी टेंशन, तो पर्पल कैप की रेस में मुंबई के 2 गेंदबाजों का जलवा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024: संजू सैमसन ने अचानक रोहित-विराट को दी टेंशन, तो पर्पल कैप की रेस में मुंबई के 2 गेंदबाजों का जलवा

IPL 2024: सोमवार 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को राजस्थान ने 9 विकेट से अपने नाम करते हुए मुंबई को धूल चटाई. मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप का भी हाल पूरी तरीके से बदल गया. संजू सैमसन ने इस मैच में 38 रनों की पारी खेली और इसके बाद भी वे ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने शुभमन गिल को पछाड़ दिया, जो चौथे नंबर पर विराजमान थे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 0 विकेट लिया. इसके बाद भी उनकी बादशाहत बरकरार है.

IPL 2024: संजू सैमसन ने गिल को पछाड़ा

  • मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऑरेंज कैप में बड़ा फेरबदल हो गया. इस वक्त विराट कोहली 8 मैच में 63.16 की औसत के साथ 379 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं.
  • वहीं एसआरएच के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हेड 6 मैच में 54 की औसत के साथ 324 रन बनाए हुए हैं. वहीं राजस्थान की ओर से इस बार शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग भी ऑरेंज कैप की रेस मे बने हुए हैं.
  • उन्होंने अब तक खेले गए 8 मैच की 7 पारियों में 63.60 की औसत के साथ 318 रन बनाए हैं. वहीं अब इस लिस्ट में अब संजू की भी एंट्री हो चुकी है, जिन्होंने इस मैच में 38 रनो की पारी खेली थी.
  • संजू 8 मैच में 314 रन बनाने के बाद चौथे नंबर पर है, जबकि रोहित शर्मा 303 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं.

IPL 2024: पर्पल कैप में जसप्रीत बुमराह का जलवा

  • पर्पल कैप की रेस में इस मैच के बाद जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल बराबरी पर पहुंच चुके हैं. दोनों 13-13 विकेट के साथ टॉप पर है. हलांकि औसत और इकोनॉमी के मामले में जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर है, जबकि चहल दूसरे नंबर पर हैं.
  • वहीं हर्षल पटेल भी 13 विकेट के साथ नंबर 3 पर है. तीनों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखनो को मिल रही है. नंबर 4 पर ग्रेलाड कोएत्ज़ी भी 12 विकेट के साथ रेस मे बने हुए हैं.
  • पर्पल कैप की रेस में मुंबई के तीन गेंदबाज़ बने हुए हैं. इसके अलावा नंबर 5 पर पंजाब किंग्स के खिलाड़ी सैम करन हैं, जो अब तक खेले गए 8 मैच में 11 विकेट झटक चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ”छाती ठोक के कहता हूं कि..”, NO Ball विवाद में कूदे नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली के लिए थर्ड अंपायर से लिया पंगा

Virat Kohli jasprit bumrah Sanju Samson MI vs RR RR vs MI IPL 2024 Orange Cap 2024 Purple Cap 2024