IPL 2024: विराट से ऑरेंज कैप छीनने से 1 रन से चूके ऋतुराज, तो बुमराह से पर्पल कैप लेने की टक्कर में ये गेंदबाज
IPL 2024: विराट से ऑरेंज कैप छीनने से 1 रन से चूके ऋतुराज, तो बुमराह से पर्पल कैप लेने की टक्कर में ये गेंदबाज

IPL 2024: रविवार को डबल हेडर मुकाबला खेला गया. पहला मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जबकि दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. सीएसके की ओर से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 32 रनों की पारी खेली और वे ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाने से केवल 1 रन दूर रह गए.

वहीं केकेआर के बल्लेबाज़ सुनील नारायण ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और टॉप 5 की लिस्ट में अपना झंडा गाड़ दिया. वहीं पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह का जलवा बरकरार है. हालांकि पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

IPL 2024: ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का कब्ज़ा

  • विराट कोहली के सिर पर इस वक्त ऑरेंज कैप शोभा बढ़ा रही है. उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैच में 67.75 की औसत के साथ 542 रन बनाए हैं.
  • हालांकि ऋतुराज भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं और 11 मैच में 60.11 की औसत के साथ 541 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. वहीं नंबर 3 पर केकेआर के बल्लेबाज़ सुनील नारायण 11 मैच में 461 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है.
  • लखनऊ के खिलाफ भी खेले गए मुकाबले में उन्होंने 39 गेंद में 81 रनों की पारी खेली थी. वे 11 मैच में 461 रन बना चुके हैं इसके अलावा चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं. वे भी 11 मैच में 431 रन बना चुके हैं.
  • उन्होंने 11 मैच में 429 रन बनाए हैं. इसके अलावा पांचवे स्थान पर केकेआर के बल्लेबाज़ फ्लिप साल्ट 11 मैच में 429 रन बनाकर बने हुए हैं.

IPL 2024: पर्पल कैप में जसप्रीत बुमराह का जलवा

  • पर्पल कैप जसप्रीत बुमराह के सिर पर सजी हुई है. उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैच में 17 विकेट हासिल कर लिया. वहीं हर्षल पटेल ने सीएसके के खिलाफ 3 विकेट हासिल किया.
  • इसके साथ ही वे 11 मैच में 17 विकेट पर पहुंच कर बुमराह तो कांटे की टक्कर दे रहे हैं. तीसरे स्थान पर वरुण चक्रवर्ती ने अपना झंडा गाड़ दिया. उन्होंने इस मैच में 3 विकेट हासिल किया. वे 11 मैच में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं.
  •  वहीं टी नटराजन 8 मैच में 15 विकेट के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. इसके अलावा पांचवे स्थान पर पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं. उनके नाम 11 मैच में 15 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट कोहली के बयान पर किया पलटवार, स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों का सपोर्ट करते हुए दे डाला ऐसा बयान