सिराज के राज में रोहित की बल्ले-बल्ले, 1 साल में 3 बार हुआ ऐसा काम, कि शर्मा जाए धोनी-विराट

Published - 06 May 2024, 06:50 AM

सिराज के राज में Rohit Sharma की बल्ले-बल्ले, 1 साल में 3 बार हुआ ऐसा काम, कि शर्मा जाए धोनी-विराट

Rohit Sharma: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मैच केपटाउन में शुरू हो गया है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के सीरीज मैच में कहर देखने को मिला. उन्होंने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया. उनकी धारदार गेंदबाजी के चलते पूरी अफ्रीकी टीम 23.2 ओवर में महज 55 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में तीसरी बार विपक्षी टीम सबसे कम स्कोर बनाने में सफल रही.

Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

Mohammed Siraj

मालूम हो कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी में विपक्षी टीम ने तीन बार टीम इंडिया के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाया है. इन तीनों बार की खास बात ये है कि इन तीनों मैचों में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई है. आपको बता दें कि सिराज ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए थे. इस मैच में लंकाई टीम सिर्फ 50 रन ही बना पाई, जिसे भारत ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. इसके बाद वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका भारत के खिलाफ 55 रन पर ढेर हो गई.

सिराज ने वर्ल्ड कप मैच में भी अहम भूमिका निभाई

Mohammed Siraj

इस मैच में भी मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई. सिराज ने इस मैच में 5 विकेट लिए. अब दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका सिर्फ 55 रन पर सिमट गई तो सिराज ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच में 6 विकेट लिए हैं. ऐसे में रोहित शर्म (Rohit Sharma)की कप्तानी में जब भी विपक्षी टीम ने टीम इंडिया के सामने सबसे कम स्कोर बनाया है. तो सिराज ने अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा अगर अफ्रीका के खिलाफ मैच में अन्य गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए.

मोहम्मद सिराज ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लिए

गौरतलब है कि यह तीसरी बार है जब 29 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट पारी में 5 विकेट लिए हैं. आपको बता दें कि सिराज के छोटे से टेस्ट करियर में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले सिराज ने साल 2021 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन पर पांच विकेट लिए थे. इसी साल यानी 2023 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 रन पर 5 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें : टेस्ट को लेकर रोहित शर्मा ने दुनियाभर के बोर्ड से कर दी ऐसी अपील, हैरत में विराट-अश्विन जैसे दिग्गज

Tagged:

team india Rohit Sharma IND VS SA Mohammed Siraj
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर