टेस्ट को लेकर रोहित शर्मा ने दुनियाभर के बोर्ड से कर दी ऐसी अपील, हैरत में विराट-अश्विन जैसे दिग्गज

Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा. ये मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. क्योंकि हार की स्थिति में टीम इंडिया के हाथ से सीरीज निकल जाएगी. पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला गया था. उस वक्त टीम इंडिया ने तीन दिन में ही घुटने टेक दिए थे. अब केपटाउन में क्या होगा? केवल समय बताएगा. लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड से टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपील कि है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा…

Rohit Sharma ने की टेस्ट क्रिकेट को बचाने की अपील

indias-captain-rohit-sharma-with-bowler-prasidh-krishna-on-day-2-pti-275504712-1x1_2

दरअसल, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए प्रमुख खिलाड़ियों को छोड़कर पूरी तरह से नई टीम भेज रहा है, जिसमें टीम की कप्तानी एक अनकैप्ड खिलाड़ी को सौंपी गई है. टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया है.

इस टीम को भेजने का सबसे बड़ा कारण यह है कि उस समय अफ्रीकी टीम के प्रमुख खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 लीग खेलने में व्यस्त थे. इस मामले के बाद क्रिकेट जगत में टेस्ट फॉर्मेट के भविष्य को लेकर चर्चा काफी तेज हो रही है. अब इस मुद्दे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सभी क्रिकेट बोर्ड से इसकी टेस्ट क्रिकेट के बचाव की जिम्मेदारी लेने को कहा है.

“टेस्ट क्रिकेट सभी देशों की जिम्मेदारी है”- रोहित

टेस्ट को लेकर रोहित शर्मा ने दुनियाभर के बोर्ड से कर दी ऐसी अपील, हैरत में विराट-अश्विन जैसे दिग्गज

केपटाउन टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma)से इस फॉर्मेट के भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट अभी भी असली चुनौती है और हम बेहतरीन खिलाड़ी चाहते हैं.

”इस प्रारूप में खेलने के लिए लेकिन हर किसी की अपनी समस्याएं हैं जिनसे उन्हें निपटना होगा और उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि इसके पीछे कुछ कारण हैं.  मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या कारण हैं (दक्षिण अफ्रीका शीर्ष खिलाड़ियों का चयन नहीं कर रहा है). टेस्ट क्रिकेट में आप चाहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हों. लेकिन मुझे नहीं पता कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के बीच क्या चर्चा हुई, जहां तक ​​मेरा मानना ​​है टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इसमें आपको हर दिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.  हम सभी को टेस्ट क्रिकेट का बचाव करना चाहिए. यह एक या दो देशों की नहीं बल्कि क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों की जिम्मेदारी है. “

जानिए टीम इंडिया इस साल कितने रेड बॉल मैच खेलेगी

गौरतलब है कि भारतीय टीम इस साल रेड बॉल फॉर्मेट में जमकर खेलती नजर आने वाली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद इसी फॉर्मेट में 5 मैचों की अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलनी है. भारत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. इसके अलावा इस साल के अंत में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने लिए ही खोदी कब्र, अब चाहकर भी कभी नहीं पहन पाएगा ब्लू जर्सी, खिलाफत में अगरकर भी