CSK vs DC: जानिए क्या होगी पहले मैच में दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी, दिख सकता है बड़ा बदलाव

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021

IPL 2021 के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमें लीग मैचों में एक-दूसरे को पटकनी देने की तैयारी के साथ टूर्नामेंट में उतरने को तैयार हैं। आरसीबी और मुंबई के बीच खेले गए ओपनिंग मैच के बाद अब टूर्नामेंट का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। तो आइए मैच से पहले आपको बताते हैं, दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी के बारे में।

पृथ्वी शॉ-शिखर धवन करेंगे दिल्ली के लिए ओपनिंग

ipl 2021

इस बात में शक नहीं है कि ऋषभ पंत की कप्तानी में IPL 2021 में भी ओपनिंग के लिए शिखर धवन व पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरेगी। ये जोड़ी पिछले 2 सालों से लगातार टीम को मजबूत शुरुआत दे रही है। मगर पिछला सीजन शॉ का कुछ खास नहीं रहा था और वह 13 मैचों में 228 रन ही बना पाए थे। मगर उनके साथी ओपनर शिखर धवन ने बैक टू बैक शतक लगाते हुए 17 मैचों में 618 रन बनाए थे।

IPL 2021 में पृथ्वी शॉ कमाल के फॉर्म के साथ आ रहे हैं, क्योंकिं उन्होंने विजय हजारे टूर्नामेंट में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की और वह 800 से भी अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वहीं धवन ने इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की। इसलिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ही नजर आएगी

रितुराज गायकवाड़ के साथ फाफ डु प्लेसिस खोलेंगे पारी

ipl 2021

IPL 2021 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ओपनिंग के लिए पिछले साल के स्टार बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ और अनुभवी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को मैदान पर भेज सकते हैं। पिछली बार गायकवाड़ ने सीजन के शुरुआती मैच मिस कर दिए थे, क्योंकि वह कोरोना संक्रमित थे।

मगर बाद में जब वह टीम के साथ जुड़े और कप्तान ने उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी, तब रितुराज ने चेन्नई के लिए बैक टू बैक मैच विनिंग पारियां खेली। वह टूर्नामेंट में 6 मैचों में 204 रन बनाने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस 13 मैचों में 449 रन बनाकर चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ये सलामी जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत दे सकती है।

दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम

दिल्ली कैपिटल्स - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, उमेश यादव।

Chennai Super Kings - फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो।

शिखर धवन पृथ्वी शॉ चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021