New Update
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराने के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. यह उनके करियर का आखिरी मैच था.
लेकिन, अब बड़ा सवाल यह कि भारतीय टीम को उनकी जगह विस्फोटक शुरूआत कौन दिलाएगा? रोहित की भरपाई करना बहुंत मुश्किल है. मगर एक खिलाड़ी है तो उनके नक्से कदम पर चलते हुए ओपनर की भूमिका निभा सकता है. ये युवा खिलाड़ी रोहित की तरह लंबे-लंबे छक्के मारने में विश्वास रखता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
Rohit Sharma टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
- इस दौरान उन्होंने क्लियर कर दिया कि यह संन्यास लेने का सबसे सही समय है. उन्होंने बताया कि उनके करियर कि शुरुआत विश्व कप के दौरान हुआ थी.
- टी20 फॉर्मेत का अंत भी जीत के साथ हो रहा है. रोहित ने फाइनल में अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेला.
- अब वह कभी इस फॉर्मेट में बैटिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे. रोहित 159 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 4231 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले 5 शतक और 32 अर्धशतक देखने को मिले,
ये खिलाड़ी ले सकता है हिटमैन की जगह
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए आक्रमक शुरूआत दिलाई है.
- अब टी20 में उनकी जगह कौन ले सकता है? ऐसे में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की टीम में एंट्री होने जा रही है.
- उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टी 20 सीरीज में चुना गया है. अगर वह इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिलता है तो पूरा लाभ उठाना चाहेंगे.
- अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल से लेकर धरेलू क्रिकेट में उन्हें ऐसा करते हुए देखा जा चुका है.
अभिषेक आईपीएल में दिखा चुके हैं अपना जौहर
- अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. जबकि आईपीएल में SRH का हिस्सा है.
- IPL 2024 में अभिषेक ने अपने बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी. जिसकी वजह से उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया.
- बता दें अभिषेक लंबे लंबे सिक्स मारने में माहिर है. उन्होंने IPL 2024 में इस सीजन सबसे अधिक 42 छक्के लगाए.