ना यशस्वी, ना ईशान, ये 23 साल का खूंखार ओपनर रोहित शर्मा को करेगा T20 में रिप्लेस, हिटमैन की तरह लगाता है लंबे-लंबे छक्के

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ना यशस्वी, ना ईशान, ये 23 साल का खूंखार ओपनर Rohit Sharma को करेगा T20 में रिप्लेस, हिटमैन की तरह लगाता है लंबे-लंबे छक्के
  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • इस दौरान उन्होंने क्लियर कर दिया कि यह संन्यास लेने का सबसे सही समय है. उन्होंने बताया कि उनके करियर कि शुरुआत विश्व कप के दौरान हुआ थी.
  • टी20 फॉर्मेत का अंत भी जीत के साथ हो रहा है. रोहित ने फाइनल में अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेला.
  • अब वह कभी इस फॉर्मेट में बैटिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे. रोहित 159 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 4231 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले 5 शतक और 32 अर्धशतक देखने को मिले,

ये खिलाड़ी ले सकता है हिटमैन की जगह 

  • अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. जबकि आईपीएल में SRH का हिस्सा है.
  • IPL 2024 में अभिषेक ने अपने बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी. जिसकी वजह से उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया.
  • बता दें अभिषेक लंबे लंबे सिक्स मारने में माहिर है. उन्होंने IPL  2024 में इस सीजन सबसे अधिक 42 छक्के लगाए.

यह भी पढ़े: W,W,W,W… शुभमन गिल की बहन का गेंद से कमाल, अफ्रीका के खिलाफ मचाया बवाल, 8 विकेट लेकर रचा ऐसा इतिहास

Rohit Sharma abhishek sharma