RCB को ट्रॉफी जिताने के लिए सिर्फ ये 3 खिलाड़ी हैं काफी, अगर फाइनल में चले तो 18 साल का सूखा हो जाएगा खत्म

Published - 04 May 2025, 11:51 AM | Updated - 04 May 2025, 11:54 AM

RCB
RCB को ट्रॉफी जिताने के लिए सिर्फ ये 3 खिलाड़ी हैं काफी, अगर फाइनल में चले तो 18 साल का सूखा हो जाएगा खत्म

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम नए कप्तान रजत पाटीदार के की कप्तानी में जबरस्त लय में दिख रही है. आरबीसी ने 18वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. 11 मैचों में से 8 मुकाबले जीते है और सिर्फ 3 मैच ही हारे हैं. इस बेहतरीन खेल के चलते आरबीसी अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान है.

प्लेऑफ में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है. वहीं खेल एक्सपर्ट्स का मनना कि इस साल आरसीबी 18सालों का सूखा खत्म कर सकती है. आइए हम आपको इस लेख नें 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो RCB को आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीताने में अहम किरदार अदा कर सकते हैं.

विराट कोहली ने RCB के लिए लगा दिया रनों का अंबार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली फ्रेंचाइजी से सबसे पुराने और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है. पिछले 18 सालों से अपनी आखों में यही सपना लिए खेल रहे हैं कि आरसीबी को आईपीएल का पहला टाइटल जीताएंगे. जिसमें वो अपना 100 फीसद देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

18वें सीजन में कोहली के बल्ले से रन निकल नहीं बल्कि बह रहे हैं. ऑरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं. क्योंकि, कोहली ने 11 मैचों में 63 की औसत की औसत से 505 रन बनाए हैं. अगर, प्लेऑफ में पहुंचने के बाद किंग कोहली के बल्ला ऐसे गरजा को RCB को आईपीएल में इस साल टाइटल जीतने कोई नहीं रोक सकता है.

जोश हेजलवुड ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में किया दम

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने गेंदबाजी यूनिट का सारा बोझ अपने कंधे पर उठा रखा है. नई बॉल के साथ उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी की है. बड़े से बड़े बल्लेबाज को जोश हेजलवुड के खिलाफ रन बनाने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा है. जबकि टीम को अहम मौको पर ब्रैकथ्रू दिलाकर मैच में वापसी कराई है.

अगर, आईपीएल में RCB टाइटल जीतते में सफल रहती है तो इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहेगा. बता दें कि पर्पल कैप की रेस में सबसे बड़े दावेदारों में एक हैं. जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 19 बल्लेबाजों का शिकार किया है. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 18वें पायदान पर है.

आक्रामक अंदाज में टिम डेविड अपने काम को दे रहे हैं अंजाम

इस लिस्ट में तीसरा नाम गेम चेंजर बल्लेबाज टिम डेविड का नाम शामिल है. जो अभी तक RCB के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए हैं. विराट कोहली ने टीम को शुरुआत अच्छी दिलाई तो टिम डेविड ने मैच को अंजाम तक पहुंचाने में किरदार अदा किया. कहते हैं शुरूआत कैसी है कोई फर्क नहीं पड़ा है.

लेकिन, दुनिया आपको अपके अंजाम की वजह से जानती है. टिव डेविड ने फीनिशर का रोल बखूबी निभाया है. कई फंसे मैचों में टीम की नैय्या पार लगाई है. आगामी मैचों में डेविड इसी तरह से अपने काम को अंदाम देते रहे तो RCB के लिए वो दिन दूर नहीं जब उनके पास आईपीएल की पहली ट्रॉफी हाथ में होगी.

यह भी पढ़े: 4,4,6,4,4... 17 साल के आयुष म्हात्रे के हत्थे चढ़े भुवनेश्वर कुमार, लगाई गजब की मार, ठोके 26 रन

Tagged:

RCB IPL 2025 Virat Kohli Tim David josh hazelwood
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.