Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाना है. विराट कोहली पहले से ही बाहर हैं और दूसरे टेस्ट में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी नहीं होंगे. इस वजह से भारतीय टीम की स्थिति चिंताजनक है. लेकिन टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया है जिससे दूसरे टेस्ट में भी उनपर हार का खतरा मंडराने लगा है.
Team India खिलाड़ियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पहला मैच हारने के बाद भी नहीं सुधरे हैं और दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए जरुरी जज्बा उनमें नहीं दिख रहा है. दरअसल, 1 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस सेशन रखा गया था लेकिन इस अभ्यास सत्र में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, सौरभ कुमार और ध्रुव जुरेल ही पहुँचे थे. बाकी सभी खिलाड़ी आराम कर रहे थे.
क्यों नहीं पहुँचे सभी खिलाड़ी?
दरअसल, मैच से एक दिन पहले वैकल्पिक अभ्यास सत्र होता है. इसमें भाग लेने के लिए किसी भी खिलाड़ी पर टीम मैनेजमेंट का दबाव नहीं होता है. यही वजह है कि टीम के सीनियर खिलाड़ी इस सत्र में हिस्सा लेने नहीं आए. अभ्यास की जगह उन्होंने टीम होटल में रहना और आराम करना बेहतर समझा.
क्यों उठ रहे सवाल?
ये सही है कि वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लेना खिलाड़ियों के लिए जरुरी नहीं होता है लेकिन जितना निराशाजनक प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) का पहले टेस्ट में रहा था उसे देखते हुए सभी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहिए था. भारतीय टीम को यह नहीं भूलना चाहिए कि विराट कोहली के साथ ही उन्हें जडेजा और राहुल की सेवा भी इस मैच में नहीं मिलेगी. ऐसे में ज्यादा अभ्यास कर खुद को मजबूत बनाने का मौका टीम इंडिया के खिलाड़यों के पास था जो उन्होंने खो दिया.
ये भी पढ़ें- 12th Fail फिल्म के निर्देशक के बेटे ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज