सिर्फ 499 दिनों के भीतर इस खिलाड़ी ने लगा दिए थे छह दोहरे शतक

Published - 13 Mar 2024, 06:57 AM

खिलाड़ी

कहने को मौजूदा समय में क्रिकेट अनगिनत फॉर्मेट में खेला जाने लगा है, लेकिन वास्तवकिता यही है कि टेस्ट क्रिकेट से खुबसूरत फॉर्मेट ओर कोई नहीं है. क्रिकेट के कई जानकार तो यहां तक कहते है कि जिसने टेस्ट क्रिकेट में सफलता हासिल कर ली, उसके लिए दुनिया में फिर कुछ मुश्किल काम नहीं है.

टेस्ट फॉर्मेट में तो बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक की असली परीक्षा देखने को मिलती है. क्रिकेट के मैदान पर आये दिन एक से बढ़कर एक रिकार्ड्स भी देखने को मिलते है. आज ऐसे ही एक रिकॉर्ड से हम आपको अवगत कराने जा रहे है, जिसके बारे में आपको शायद ही पता होगा...

499 दिन में छह दोहरे शतक

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए दोहरे शतक का बहुत ही खास महत्व होता है. टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाना के विश्व कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर दर्ज है. उनके बल्ले से 80 पारियों में कुल 12 दोहरे शतक आये.

मगर क्या आप जानते है कौन से वह एकमात्र खिलाड़ी जिसने केवल 499 दिन यानी करीब करीब 16 महीनों के अंदर ही छह दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया हो?

यह रिकॉर्ड सचिन, सहवाग या संगकारा जैसे दिग्गजों के नाम नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम पर दर्ज हैं. रन मशीन विराट कोहली ने सिर्फ डेढ़ सालों के अंदर एक नहीं बल्कि छह छह दोहरे शतक लगाकर विश्व क्रिकेट को अपनी ताकत का एहसास कराया था.

ऐसे रचा था इतिहास

विराट कोहली ने अभी तक 86 टेस्ट मैच खेले है और 145 पारियों में सात दोहरे शतक जमाए हैं. विराट कोहली ने अपना सबसे पहला दोहरा शतक 2016 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध लगाया था, तो दूसरा दोहरा शतक भी उसी साल न्यूजीलैंड के विरुद्ध घरेलू मैदानों पर.

2016-17 में जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आया था, तब विराट कोहली ने चार टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक जड़े थे और उसके बाद कोहली ने साल 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध 213 और अगले ही टेस्ट मैच में 243 रन बनाये थे.

कोहली द्वारा लगाये गये दोहरे शतकों का विवरण

विराट कोहली

विराट कोहली ने अपना सातवां दोहरा शतक पूरे दो सालों के बाद दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पुणे में बनाया था. वहां कोहली के बाले से 254 रन देखने को मिले थे.

रन बनाम मैदान दिनांक
200 वेस्टइंडीज नार्थ साउंड 21 जुलाई 2016
211 न्यूजीलैंड इंदौर 8 अक्टूबर 2016
235 इंग्लैंड मुंबई 8 दिसम्बर 2016
204 बांग्लादेश हैदराबाद 9 फरवरी 2017
213 श्रीलंका नागपुर 24 नवंबर 2017
243 श्रीलंका दिल्ली 2 दिसम्बर 2017
254 दक्षिण अफ्रीका पुणे 10 अक्टूबर 2019

Tagged:

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.