अगर आईपीएल फ्रेंचाइजी को सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी को बनाए रखने की मिली अनुमति, तो इनमें से कौन से चेहरे आयेंगे नजर

author-image
पाकस
New Update
IPL kp

IPL 2021 खत्म हो चुका है और अब सभी अगले IPL सीजन की तैयारी में लग गए हैं। वैसे तो वर्तमान टीमों का अब यह एक तरह से अंतिम संस्करण है। क्योंकि इस साल के बाद से आईपीएल में दो और टीमों को इस टूर्नामेंट में सम्मिलित किया जा रहा है। ऐसे में सभी टीमें टूट जाएंगी, मतलब इन दो नई टीमों के लिए पुरानी ही टीमों से खिलाड़ियों को चुना जाएगा।

 इसके बाद सभी पुरानी टीमों को सिर्फ 3 भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी रखने की ही अनुमति है। वैसे तो सभी के पास बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी को चुनना बहुत ही कठिन काम है। आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनमे से किसी एक को चुनने में अच्छी खासी मेहनत होने वाली है।

सभी IPL टीमों के लिए यह खिलाड़ी हैं महत्वपूर्ण

8. सनराइजर्स हैदराबाद (राशिद खान और केन विलियमसन)

srh ipl

IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ खास साबित नहीं हो पाया। लेकिन, फिर भी इनके खिलाड़ियों ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खासकर विदेशी खिलाड़ियों ने, जिनमें कप्तान केन विलियमसन और स्पिन गेंदबाज राशिद खान का नाम सबसे ऊपर आता है। बता दें कि केन ने हैदराबाद टीम के लिए 63 मैच खेले हैं तो वहीं राशिद ने 76 मैचों में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है।

राशिद खान ने अभी तक के अपने आईपीएल सफर में जहां 93 विकेट लिए हैं और बहुत ही कम समय में टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन गए हैं वहीं केन ने 17 अर्धशतकों के साथ 1885 रन बनाए हैं। इसी के साथ अगर वर्तमान सत्र की बात करें तो खान के खाते में 14 मैचों में 18 विकेट तो विलियमसन के बल्ले से 10 मैचों में 2 पचासे के साथ 266 रन निकले हैं। अब यह टीम इन दोनों प्रतिभाशाली और मैच विजेता खिलाड़ियों को चुनने में पशोपेश में जरुर पड़ जाएगी।

7. पंजाब किंग्स (निकोलस पूरन और क्रिस गेल)

pbks ipl

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी हुई पंजाब किंग्स की टीम भी बहुत ही ज्यादा दुविधा में फंसने वाली है। क्योंकि इनके पास ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच का पासा अपनी टीम की तरफ मोड़ देते हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और दूसरे हैं विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन, जिन्होंने क्रमशः 142 मैच व 33 मैच खेले हैं।

इन IPL मैचों में जहां गेल के खाते में 6 शतक व 31 अर्धशतक के साथ 4965 रन आए हैं, वहीं पूरन ने 606 रन बनाए हैं और 2 अर्धशतक जड़े हैं।वैसे तो गेल से बेहतर और कोई भी बल्लेबाज नहीं है, लेकिन निकोलस ने इस बीच 11 कैच लपककर अपनी उपयोगिता भी जाहिर की है। एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आने वाले समय में उनकी उपयोगिता बढ़ने वाली है।

6. दिल्ली कैपिटल्स (कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे)

dc ipl

IPL 2020 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस साल भी प्लेऑफ में खेल का प्रदर्शन किया था। हालांकि वे थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे कि फाइनल में नहीं पहुंच सके। वैसे तो दिल्ली की टीम में बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन गेंदबाजी के मामले में विदेशी खिलाड़ी ज्यादा फिट बैठते हैं। इन्हीं में से हैं कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे, जिन्होंने पूरे सीजन में शानदार गेंदबाजी की है।

बता दें कि रबाडा ने जहां 15 मैचों की 15 पारियों में गेंदबाजी की है वहीं नोर्त्जे ने 8 मैचों में जलवा बिखेरा है। जिन्होंने क्रमशः 15 व 12 ३विकेत लिए हैं। सबसे खास बात यह है कि दोनों ही गेंदबाज 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंदबजी करने में सक्षम हैं। वहीं अगर इनकी इकॉनमी पर नजर डालें तो रबादा ने 8.14 तो एनरिच ने 6.16 की दर से गेंदबाजी की है।

5. राजस्थान रॉयल्स (जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर)

rr ipl

IPL में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए जूझ रही राजस्थान रॉयल्स अपने खिलाड़ियों को लेकर भी थोड़ा चिंतित चल रही है। दरअसल इस टीम के लिए ना सिर्फ भारतीय बल्कि कुछ विदेशी खिलाड़ी भी चोटिल चल रहे हैं। इस वजह से आगामी सीजन में उन्हें अपने खिलाड़ियों के चयन में बहुत ही संजीदगी के साथ विचार करना पड़ेगा। वैसे वैसे बता दें कि राजस्थान के मैनेजमेंट को जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर जैसे विदेशी खिलाड़ियों को चुनने में जरुर माथापच्ची करनी पड़ेगी।

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 को विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को पिता बनने की वजह से बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़ कर जाना पड़ गया था। हालांकि उससे पहले उन्होंने सात मैच खेले और इनमें एक शानदार शतक (124) की मदद से 254 रन बना दिए। वहीं आर्चर अपनी चोट की वजह से यह सत्र खेलने से चूक गए। अन्यथा उससे पहले के संस्करणों में कुल 46 विकेट लेकर वो मैच विजेता ही रहे हैं।

4. कोलकाता नाईट राइडर्स (सुनील नरेन और आंद्रे रसेल)

kkr ipl

IPL 2021 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में एक से बढ़कर एक मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं। जिनक्व प्रदर्शन के दम पर ही कोलकाता ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। इन्हीं खिलाड़ियों में से दो हैं सुनील नरेन और आंद्रे रसेल, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। बता दें कि नरेन ने शुरुआत तो गेंदबाज के तौर पर की थी, लेकिन जल्द ही बल्लेबाजी में भी परिपक्व हो गए।

उन्होंने अपने करियर में कुल 134 मैच खेलकर 143 विकेट ले चुके हैं और इस सत्र में तो 14 मैच्चों में गेंदबाजी की है और कुल 16 विकेट लिए हैं। वहीं आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने इस सत्र में 10 मैच खेले व 11 विकेट लेने के साथ ही 183 रन बनाए हैं। यहां तक कि उन्होंने मुंबई के खिलाफ पारी में पांच विकेट भी लिए थे। अब इन दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ियों में किसी एक को चुनना सच में कठिन काम है।

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स)

rcb ipl

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को IPL के प्लेऑफ में पहुँचने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वर्तमान सीजन में आलराउंडर प्रदर्शन किया और 15 मैचों में 3 विकेट अपने नाम करते हुए कुल 513 रन बनाए हैं। बता दें कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.10 का व औसत 42.75 की रही। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कुल पांच साल बाद 6 अर्धशतक भी लगा दिए।

उनके साथ ही मध्यक्रम के ही एबी डिविलियर्स ने पूरे सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। डिविलियर्स ने भी 15 ही मैच खेले व नाबाद 76 के उच्चतम स्कोर के साथ 313 रन बनाए थे। वहीं उनके बल्ले से कुल 2 अर्धशतक निकले। वैसे आपको बता दें कि विकेट के पीछे से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कुल 15 कैच लपके थे।

2. चेन्नई सुपर किंग्स (सैम करन और मोईन अली)

csk ipl

IPL के चौदहवें संस्करण का खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है। वैसे तो इस टीम में देशी खिलाड़ी ज्यादा जाने जाते हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों में इस टीम के लिए सैम करन और मोईन अली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। यह दोनों ही गेंदबाज पूरे सीजन में अपनी गेंदबाजी के लिए ही फेमस रहे।

बता दें कि सैम ने तो 9 मैचों में 9.93 की इकॉनमी व 36.44 की औसत के साथ गेंदबाजी करते हुए कुल 9  विकेट लिए। वैसे तो यह उनके नाम के सामने छोटा आंकड़ा है, लेकिन फिर भी अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर उन्होंने बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया। वहीं मोईन अली ने 15 मैचों में आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए और 137.30 के स्ट्राइक रेट के साथ 357 रन बना दिए।

1. मुंबई इंडियंस (कीरोन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट)

KP TB ipl

सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी चुनने के नियम की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी पांच बार की IPL चैम्पियन मुंबई इंडियंस को होने वाली है। क्योंकि इस टीम के चाहे देशी हों या फिर विदेशी खिलाड़ी, सभी सिर्फ मैच विजेता ही हैं। वैसे बता दें कि यह टीम थोड़ा सा चूक गई अन्यथा इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार थी। इस सीजन में बता दें कि टीम के विदेशी खिलाड़ियों खासकर आलराउंडर कीरोन पोलार्ड और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के शानदार प्रदर्शन की तो पूरी दुनिया ही गवाह है।

 कीरोन पोलार्ड की आतिशी बल्लेबाजी तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिख ही गई थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 14 मैच खेले हैं और 5 विकेट लेने के साथ ही 148.48 के स्ट्राइक रेट के साथ ही नाबाद 87 के उच्चतम स्कोर के साथ 245 रन बनाए हैं। वहीं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 14 मैच खेले और 7.90 की इकॉनमी व 31.23 की औसत के साथ कुल 13 विकेट झटके हैं। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा था कि मुंबई की टीम ने अंत समय में बाकी सभी टीमों के माथे पर पसीना ला दिया था।

chennai super kings Mumbai Indians rajasthan royals Kolkata Knight Riders Royal Challengers Bangalore Sunrisers Hyderabad IPL 2021 PUNJAB KINGS IPL 2022 Delhi Capitals