one world vs one family Video of Sachin Tendulkar bowling after batting in T20 match goes viral

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट से संन्यास लिए 10 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन गेंद और बल्ले के साथ उनका रिश्ता उतना ही मधुर और रोमांचक बना हुआ है. कर्नाटक में 18 जनवरी को खेले गए वन वर्ल्ड वन फैमिली (One World vs One Family) मुकाबले में सचिन ने गेंद और बल्ले से अपने जौहर दिखाए तो फैंस को पुराने वाले दिन याद आ गए.

पहले गेंदबाजी में दिखाया था दम

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की टीम वन वर्ल्ड ने पहले गेंदबाजी की. 20 ओवर के मैच में सचिन ने 2 ओवर की गेंदबाजी की. उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना फैंस के लिए क्रिकेट के उस सुनहरे दौर में लौटना है जब सचिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला करते थे. तेंदुलकर ने अपने फैेंस को निराश नहीं किया और 2 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिए. सचिन 51 रन बनाकर खतरनाक दिख रहे डैरन मैडी को आउट किया.

3 चौके और ठोका 1 छक्का

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की टीम को जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य मिला था. पारी की शुरुआत करने वाले तेंदुलकर ने टीम को तेज शुरुआत दी और 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 27 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. सचिन की टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया.

सामाजिक हित के लिए जुटे दिग्गज

One World vs One Family
One World vs One Family

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  की कप्तानी वाली वर्ल्ड और युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली के बीच ये मैच कर्नाटका के मुड्डेनाहाली के सत्य साईं ग्राम में खेला गया. मैच का आयोजन मधुसूदन साई ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन मिशन संस्था के द्वारा किया गया था. ये संस्था स्कूल जाने वाले गरीब बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन प्रदान करने का काम करती है. जिस मैदान में मैच का आयोजन हुआ है वो मैदान भी उन्हीं बच्चों के लिए बनाया गया है. मैच में भारत, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 10 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर, खुद रोहित शर्मा ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें- अर्श से फर्श पर आ गिरा इस खिलाड़ी का करियर, बंद हुए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे, अब रोहित कभी नहीं देंगे मौका