ब्रेकिंग: होली के मौके पर आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान का ऐलान, केएल नहीं बल्कि इस ऑलराउंडर को सौंपी कैप्टेंसी
Published - 14 Mar 2025, 06:39 AM

Table of Contents
देश में होली का जश्न जारी है और इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। अब ये फाइनल हो चुका है कि टीम का कप्तान कौन बनेगा? केएल राहुल को टीम की कमान सौंपने की बात की जा रही थी। लेकिन अब साफ हो चुका है कि टीम की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी के हाथ में होगी। टीम के मालिक ने खिलाड़ी की लीडरशिप में जीत का दावा भी किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने होली के मौके पर अपनी फ्रैंचाइजी के 14वें कप्तान का ऐलान कर दिया है, खिलाड़ी पहली भी दिल्ली की कप्तानी कर चुका है। कौन बना दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान? जानिए इस पोस्ट में...
ये खिलाड़ी होगा DC का कप्तान!
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रैंचाइजी इस बार टीम की कमान ऑलराउडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंपी है। अक्षर न सिर्फ धाकड़ ऑलराउंडर है, बल्कि बीते काफी समय से अपने प्रदर्शन से मैच विनर भी साबित हो रहे हैं। अक्षर पटेल ने पिछले कुछ मैचों में अपनी बैटिंग से भी काफी इम्प्रेस किया है। अक्षर पटेल के कप्तानी अनुभव की बात करें, तो उन्हें कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है।
लेकिन खिलाड़ी ने इसी साल जनवरी में टीम इंडिया के लिए उप-कप्तानी की है। वहीं, उन्होंने 23 मैच में गुजरात की कप्तानी की है। साथ ही हाल ही में 2024-25 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कप्तानी की थी। अक्षर पटेल ने पिछले साल एक आईपीएल मैच में दिल्ली की कप्तानी की थी, जब ऋषभ पंत स्लो ओवर रेट के चलते बैन झेल रहे थे।
6 साल से हैं दिल्ली टीम का हिस्सा
अक्षर पटेल पिछले 6 साल से दिल्ली टीम (Delhi Capitals) के खिलाड़ी हैं। बीते दोनों सीजन खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन भी किया है। गेंदबाजी के साथ ही खिलाड़ी ने बल्ले से भी खूब रन बरसाए हैं। पिछले सीजन अक्षर पटेल ने 11 विकेट झटकने के साथ ही 235 रन भी बनाए थे। वहीं, आईपीएल 2023 में उन्होंने 11 विकेट लेकर 285 रन बरसाए थे। वहीं, आईपीएल की बात करें, तो खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था। खिलाड़ी ने अब तक 150 आईपीएल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1653 रन बनाए हैं और 123 विकेट भी लिए हैं। खिलाडी़ के इसी प्रदर्शन के चलते फ्रैंचाइजी ने उन्हें 16.50 करोड़ में रिटेन किया है। अक्षर ने कप्तान बनने के बाद कहा खुशी जाहिर की और कहा कि
‘दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं अपने मालिकों और सहयोगी स्टाफ का मुझ पर भरोसा जताने के लिए बहुत आभारी हूं। मैं कैपिटल्स में अपने कार्यकाल के दौरान एक क्रिकेटर के रूप में विकसित हुआ हूं और मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार और आश्वस्त महसूस करता हूं।’
अक्षर पटेल को कप्तान बनाने पर फ्रैंचाइजी (Delhi Capitals) के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि उन्होंने अक्षर पटेल को लीडर के तौर पर बढ़ते देखा है। उन्होंने कहा कि
“मैंने अक्षर को क्रिकेटर और लीडर के तौर पर बढ़ते देखा है। 2019 में मैंने खुद उसे चुना था। पिछले दो साल में उप-कप्तान के तौर पर वह ड्रेसिंग रूम में सबके पसंदीदा रहे। वह खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे। पहले वह किफायती गेंदबाज थे, अब वह शानदार ऑलराउंडर बन गए हैं भारत की टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत में उनका योगदान दिखा। केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और मिचेल स्टार्क जैसे सीनियर लीडरों के साथ यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खास शुरुआत होगी।”
टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अक्षर पटेल ने कुल छह सीजन में 82 मैच खेले हैं। पिछले साल उन्होंने लगभग 30 की औसत से 235 रन बनाए और 7.65 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए थे। इसी के साथ ही खिलाड़ी के पास टीम में दो अनुभवी कप्तान भी हैं। केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस खिलाड़ी की कप्तानी के कड़े फैसलों में मदद करते दिखाई देंगे। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में 4.35 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए रन बरसाने के बाद वो खुद को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पहले IPL 2025 ऑक्शन में हुई जेम्स एंडरसन की घनघोर बेइज्जती, अब इस लीग में भी रहे अनसोल्ड, 3 महीने में 2 बार टूटा दिल
Tagged:
Axar Patel latest news Delhi Capitals axar patel IPL 2025