New Update
IPL 2024: वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसकी शूरुआत जून में होने जा रही है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. उससे पहले IPL 2024 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी का दांवा ठोक दिया है.
17वें सीजन में एक भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी इम्प्रेस किया है. जिसे करीब 9 साल बाद सीधा टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड़ में जगह मिल सकती है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
IPL 2024 में मचाया धमाल
- इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग है. जहां से भारत को कई स्टार खिलाड़ी मिले हैं. जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया का रास्ता तय किया.
- लेकिन, कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपना वेस्ट देकर चयनकर्ताओं को वापस टीम में शामिल करने को मजबूर किया. 17वें सीजन में मध्य तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) उबरकर सामने आए हैं.
- जिन्होंने मुंबई के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की और 18 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है.
पूर्व खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में दी जगह
- IPL 2024 का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा. जिसके तुरंत बाद 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो जाएगा. उससे पहले मई के पहले सप्ताह में टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है.
- इससे पहले कायासों का दौर जारी है. फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी टीम का चुनाव कर रहे है. जिसमें 15 ऐसे भारतीय प्लेयर्स को चुन रहे हैं. जिन्हें टी20 विश्व कप 2024 के दल में जगह मिल सकती है.
- वहीं पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है. जिसमें 30 साल के संदीप शर्मा को शामिल किया है जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है.
9 साल बाद मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री
- संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) भारत के उबरते युवा तेज गेंदबाजों में एक है. जिनमें टैलेंट कूट-कूटकर भरा है. संदीप शर्मा नई और पुरानी गेंद से बॉलिंग कराने का माद्दा रखते हैं.
- उन्हें आईपीएल में डेथओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. लेकिन, उसके वाबजूद भी वह टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सके. बता दें कि संदीप ने साल 2015 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था.
- वह पिछले 9 सालों में भारत के लिए 2 मैच ही खेल सके हैं. जिसमें उन्हें मात्र इकलौता जिम्बाव्बे के हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा का विकेट मिल सका.
- शर्मा IPL 2024 में जिस अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं. उसे देखने के बाद चयनकर्ताओं को संदीप को एक मौका तो जरूर देना चाहिए.
यह भी पढ़े: SRH vs RCB: हैदराबाद में टूटेगा 287 का रिकॉर्ड? या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानिए कैसा होगा पिच-मौसम का मिजाज