IPL 2024

IPL 2024: भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. लेकिन हर किसी का ध्यान जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने पर है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेगा इवेंट के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिलेगी, जिनका प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में शानदार रहेगा. लीग में अब तक खेले गए मैचों के बाद मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी की जगह खतरे में है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि यह खिलाड़ी शायद ही आईसीसी के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए भारत के जत्थे में जगह बना पाएगा. खास बात यह है कि वह विराट कोहली के काफी करीब हैं. लेकिन अगर कोहली के करीबी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा तो किसे मौका मिलेगा? आइए आपको ये भी बता दें

IPL 2024 में खराब प्रदर्शन के कारण इस खिलाड़ी को  नहीं मिलेगी जगह

  • दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) में अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं.
    भारतीय चयनकर्ता को लगभग अंदाजा हो गया होगा कि कौन सा खिलाड़ी कैसी फॉर्म में है.
  • आईपीएल में 30 मैचों के बाद आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
  • अब तक खेले गए मैचों में उन्होंने सभी को निराश किया है, पिछले साल आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सिराज ने आईपीएल 2024 में 6 मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन किया था.
  • उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरसीबी ने SRH के खिलाफ अपने 7वें मैच उन्हें में बाहर कर दिया था.

ये भी पढ़ें :  “हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया” हार के बाद भी फाफ डू प्लेसिस ने बताया RCB को बेस्ट टीम, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

मोहम्मद सिराज गेंदबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे

  • वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए मोहम्मद सिराज का ये प्रदर्शन काफी निराशाजनक है.
  • वह ऐसे समय में है, जब विश्व कप को देखते हुए चयनकर्ता आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) के सभी मैचों पर नजर रखे हुए हैं.
  • ऐसे में अगर सिराज इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो उन्हें वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है.
  • हालांकि, अगर सिराज नहीं तो उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी ले सकता है. ये बड़ा सवाल है क्योंकि मोहम्मद शमी पहले ही चोटिल हैं.
  • इसलिए उनके नाम के बारे में सोचना बेकार है. हलाकि मयंक यादव वर्ल्ड कप 2024 के लिए सिराज कि जगह ले सकते है. टीम इंडिया में उन्हे मोका मिल सकता है.
  • इसकी वजह आईपीएल में उनका हालिया प्रदर्शन है.

आईपीएल में मयंक यादव का प्रदर्शन अच्छा

  • गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) में एलएसजी के मंयक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से खूब पहचान बनाई है.
  • आपको बता दें कि मयंक 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं
  • मयंक के पास न केवल तेज गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है बल्कि वह सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान करने की भी क्षमता रखते हैं.
  • उनकी खतरनाक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पहले तीन मैचों में अब तक 6 विकेट लिए हैं.
  • वही अगर मौजूदा सीजन में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने 6 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें : IPL में एमएस धोनी और रिंकू सिंह से भी बड़ा फिनिशर है ये खिलाड़ी, हर बार जिता देता है हारी हुई बाजी