IND vs SA 2021-22: सीरीज शुरू होने से पहले दर्शकों को मिली खुशखबरी, कोरोना के मामलों में आई गिरावट

author-image
Amit Choudhary
New Update
Team India, virat kohli, WTC Points Table

IND vs SA 2021-22: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का साउथ अफ्रीका दौरा कोरोना के साए के बीच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में ओमिक्रोन के बढ़ रहे मामलों के बीच पहले इस दौरे को रद्द करने की बात चल रही थी. लेकिन फिर दोनों क्रिकेट बोर्ड के आपसी सहमति से इस (IND vs SA) दौरे को मंजूरी दे दी गयी. हालांकि पहले टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों की उपस्थिति पर पाबंदी लगा दी गयी है. और अब इस सीरीज (IND vs SA) के लिए उत्सुक हो रहे फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है.

साउथ अफ्रीका में लगातार कम हो रहे हैं केस

IND vs SA

भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के दौरे पर है. जहाँ टीम इंडिया को 3 टेस्ट और 3 टी20 मैचो की सीरीज खेलनी है. जहाँ दुनियाभर में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वही साउथ अफ्रीका में केस तेजी से कम हो रहे हैं. सेंचुरियन स्टेडियम में 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच होना है. यह गॉटेंग प्रोविंस में है. इस प्रांत का डेटा देखें तो पिछले 5 दिनों में यहां कोरोना केस 39% कम हुए हैं. 17 दिसंबर से 26 जनवरी तक द. अफ्रीका के जोहान्सबर्ग, प्राल, केपटाउन और सेंचुरियन में कुल 10 मैच खेले जाने हैं.

बिना दर्शक के खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

IND vs SA

साउथ अफ्रीका के दौरे (IND vs SA) पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में  भारतीय टीम 17 दिसम्बर को साउथ अफ्रीका पहुंची थी. एक दिन क्वारेंटाइन रहने के बाद टीम ने सेंचुरियन में प्रैक्टिस शुरू की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो भी शेयर किया था.

सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जाने पहले टेस्ट मैच में दर्शको को अन्दर आने की अनुमति नहीं दी गयी है. बोर्ड ने पहले टेस्ट के टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, स्टेडियम में 2000 लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. स्टेडियम में एसोसिएशन और लोकल क्रिकेट मेंबर्स मौजूद रहेंगे.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहान्सबर्ग )
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केपटाउन)

वनडे सीरीज

पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केपटाउन)

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Virat Kohli bcci indian cricket team IND vs SA 2021-22