OMG! बॉलीवुड से लेकर अंडरवर्ल्ड तक फैला है सट्टेबाजों का जाल, दाऊद के इशारे पर फिक्स होते थे मैच

Published - 03 Jun 2018, 05:24 AM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11 वां सीजन ख़त्म होने के बाद इसे कलंकित करने वाले नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वैसे तो हर सीजन आईपीएल पर बदनामी का कीचड़ उछाला जाता रहा है. इसी कारण देश भर में कई दफा इसपर रोक लगाने की मांग उठ चुकी है. इस बार यह मामला बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम फिक्सिंग व सट्टेबाजी में सामने आने के बाद जोर पकड़ा है. उधर मुंबई पुलिस ने आईपीएल पर अंडरवर्ल्ड का साया होने का दावा किया है.

महाराष्ट्र पुलिस ने सट्टेबाजी के मुख्य आरोपी से पूछताछ कर कई खुलासे किए हैं. बता दें, आईपीएल समेत क्रिकेट के कई मैचों की फिक्सिंग कराने वाले अब तक सबसे बड़े दलाल सोनू योगेंद्र जालान उर्फ सोनू मलाड की गिरफ्तार से कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. सोनू मलाड को महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस से कई चौंकाने वाले खुलासे किए. पुलिस के मुताबित फिक्सिंग व सट्टेबाजी के तार अंडरवर्ल्ड के गलियारे से होते हुए बॉलीवुड तक फैले हैं. हालांकि अभी तक पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि बॉलीवुड के कौन से स्टार इस बदनुमा खेल में शामिल हैं.

पुलिस का दावा है कि सोनू मलाड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के इशारे पर ही सट्टेबाजी का कारोबार करता था. इसके लिए वह दुबई में बैठे हुसैन फारुकी और अनिल कोठारी के संपर्क में रहता था जो कि दाऊद के खासमखास हैं. इसके अलावा सोनू जलान उर्फ सोनू मलाड पाकिस्तान में बैठे दाऊद के कुछ लोगों से संपर्क में रहता था.

फिक्सिंग के लिए बकयायदे एक मोबाईल एप बनाया गया था जिसके जरिये आसानी से आईपीएल फिक्सिंग और सट्टेबाजी का गन्दा खेल खेला जाता था. इस एप्प का पासवर्ड और स्थान की जानकारी वॉट्सएप या अन्य माध्यमों के जरिए सट्टेबाजों तक पहुंचा दी जाती थी. चूंकि भारत में बैठकर सट्टेबाजी करना गैर कानूनी है इसलिए इससे बचने के लिए सट्टेबाजों का नाम एक कोड भाषा में रखा जाता था जैसे- प्रिंस पुणे, एमएमजेके, जूनियर कोलकाता आदि.

Tagged:

match fixing