ओमान के सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप में मचाई तबाही, 8वें नंबर पर उतरकर वेस्टइंडीज की कुटाई कर ठोकी तूफानी फिफ्टी

Published - 05 Jul 2023, 12:06 PM

Oman Suryakumar Yadav aka Suraj Kumar hit Fifty against West Indies in world cup 2023

Suryakumar Yadav: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलिफायर के सुपर सिक्स में भी एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बुद्धवार, 5 जुलाई को ओमान और वेस्टइंडीज के बीच जारी मैच में सूर्यकुमार यादव का ऐसा अवतार देखने को मिला है, जिसने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विंडीज गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. ओमान की ओर से खेलते हुए सूर्यकमार यादव (Suryakumar Yadav) उर्फ सूरज कुमार ने उस दौरान बल्ले से अहम भूमिका निभाई जब ओमान एक सम्मानजनक स्कोर की जरूरत थी. ऐसे में उन्होंने ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ते हुए धागा खोल दिया....

ओमान के सूर्या ने वेस्टइंडीज के छुड़ाए छक्के

Suryakumar Yadav suraj kumar

दरअसल भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने अतरंगी शॉट और लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय मूल के खिलाड़ी सूरज कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उनकी याद दिला दी. 5 जुलाई को खेले जा रहे सुपर सिक्स के 7वें मुकाबले में ओमान और केरेबियाई टीम के बीच जंग जारी है. टॉस जीतकर कप्तान शाई होप ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए विरोधियों को बल्लेबाजी का न्योता दिया था.

ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज जितेंदर सिंह महज 8 रन बनाकर चलते बने. वहीं दूसरे छोर से ओपनर कश्यप प्रजापति ने 38 रन की पारी खेली. वहीं अयान खान महज 30 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. लगातार गिर रहे विकेट के सिलसिले को अयाब खान ने रोकने की कोशिश की. उनका साथ इस दौरान सूरज कुमार (Suraj Kumar) ने दिया.

सूरज कुमार ने फिफ्टी ठोक मचाया कोहराम

suraj kumar

निचले क्रम में ओमान की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय मूल के सूरज कुमार ने जमकर तबाही मचाई और नाबाद ड्रेसिंग रूम में लौटे. इस दौरान उन्होंने सूर्यकमार यादव (Suryakumar Yadav) की अंदाज में कैरेबियाई गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 5 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा. मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए सूरज कुमार क्रीज पर डटे रहे.

उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की अहम और जरूरतमंद पारी खेली. इस दौरान उनका साथ दूसरे छोर से शोएब खान ने दिया. दोनों ने फिफ्टी ठोकते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 221 रन लगाने में मदद की. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. जॉन्सन चार्ल्स महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन ब्रैंडम किंग के साथ कार्टी लगातार क्रीज पर जमे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए थे.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत से भी भयानक एक्सीडेंट का शिकार हुआ भारतीय स्टार क्रिकेटर, कार के उड़ गए परखच्चे, हालत नाजुक

Tagged:

Oman Cricket Team Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.