Ollie Pope scored 148 runs against India in the ind vs eng 1st test then fans praised him a lot

Ollie Pope: टीम इंडिया पहले टेस्ट के तीसरे तीन के पहले सेशन में 436 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन ही बना सकी. भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 190 रनों कॉलोऑन दिया. वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर रन 316 बना लिए हैं और 126 रनों की लीड ले ली है.

दूसरी पारी में भी बैजबॉल क्रिकेट में विश्वास रखने वाली इंग्लिश बल्लेबाजों की हालत पतली कर दी. लेकिन, मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए ओली पोप (Ollie Pope) ने पिच पर अपना खूंटा गाड़ दिया और अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन से लगाया जा सकता है.

Ollie Pope ने दूसरी पारी में बनाए नाबाद 148 रन

'इसने तो अकेले तेल निकाल दिया', ओली पोप ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर ठोके नाबाद 148 रन, तो फैंस ने की जमकर तारीफ
Ollie Pope

इंग्लैंड की टीम ने तीसने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं. इसी के साथ मेहमान टीम ने 126 रनों की बढ़त बना ली है. शुरुआत में जल्दी 5 विकेट गिरने के बाद तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप (Ollie Pope) ने पिच पर अपनी निगाहें जमाए रखी और भारतीय गेंदबाजों को अपनी विकेट नहीं दिया.

जबकि दूसरे छोर से बेन फोक्स 34 रनों की पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई. इन दोनों प्लेयर्स के बीच100 से अधिक रनों की पार्टनरशिप हुई.  यही वजह कि इंग्लैंड की टीम इंडिया के फॉलोऑन तक पहुंचने में सफल रही. जिसमें अहम भूमिका ओली पोप ने निभाई, उन्होंने 154 गेंदों में शतक पूरा किया. यह उनके करियर का 5वां शतक है.

ओली पोप (Ollie Pope) ने शानदार पारी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते नाबाद  148 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके देखने को मिले. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में कसीदें पढ़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”इंग्लैंड को मिल गया फ्यूचर का स्टार” तो दूसरे यूजर ने लिखा, ”शानदार डिफेंस, देर तक खेलना, शानदार फुटवर्क, हर मौके पर गोल करने की कोशिश- ओली पोप ने अच्छा खेला.”

सोशल मीडिया पर पोप की तारीफ में पढ़े गए कसीदे

 

यह भी पढ़ें: शिवम दुबे की घातक गेंदबाजी के आगे थर-थर कांपे बल्लेबाज, रणजी के 1 ही मैच में झटके इतने विकेट, VIDEO वायरल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...