BCCI: बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड है. बोर्ड अपने खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा मैच फीस देती है. खास बात ये है कि बोर्ड ने पिछले साल पुरुष को मिलने वाली मैच फीस को महिलाओं के लिए भी बराबर कर दिया था. वहीं बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेश के एक खिलाड़ी पर खूब पैसा खर्च कर रही है. माना जाता है कि ये खिलाड़ी भारत में लगभग 3 महीने का समय हर साल बिताता है, जिसके लिए इसे करोड़ों रुपये का भुगतान किया जाता है.
इस विदेशी खिलाड़ी पर मेहरबान है BCCI
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी केविन पीटरसन (kevin pietersen) की, जो हर साल आईपीएल में कॉमेंट्री करने के लिए इंग्लैंड से भारत आते हैं और 2 महीने लगातार भारत में समय बिताते हैं, जिसके लिए बीसीसीआई उन्हें करोड़ों रुपये देती है. इसके अलावा उनके होटेल और खाने का भी खर्च बोर्ड द्वारा मोहय्या कराया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को कॉमेंट्री करने के लिए 3 से 4 करोड़ का भुगतान करती है.
भारत और इंग्लैंड सीरीज़ के बीच कर रहे हैं कॉमेंट्री
इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए भारत में है. जिसका पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज़ को कवर करने के लिए कई पूर्व स्टार खिलाड़ी हिस्सा बने हैं, जिसमें केविन पीटरसन का भी नाम शामिल हैं. वे भी इन दिनों भारत-इंग्लैंड सीरीज़ में कॉमेंट्री कर रहे हैं. उनकी अग्रेंज़ी में कॉमेंट्री की शैली को खासा पसंद भी किया जाता है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव
केविन पीटरसन का शुमार सबसे स्टाइलिश इंग्लिश बल्लेबाज़ों में किया जाता है. उन्हेंने इंग्लैंड के लिए तीनो ही फॉर्मेट में अहम भूमिका निभाई है. हाल ही में पीटरसन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आए थे. सोशल मीडिया पर पीटरसन काफी एक्टिव रहते हैं और बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. कई बार उनके बयान पर फैंस ट्रोल भी करते हुए नज़र आते हैं. सोशल मीडिया के अलावा में कमेंट्री पैनल का अहम हिस्सा हैं.
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का पूरे ऐशो-आराम का खर्चा उठाती है BCCI, हर साल उम्मीद से कहीं ज्यादा देती है करोड़ो रूपये
Published - 27 Jan 2024, 09:37 AM
Table of Contents
BCCI: बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड है. बोर्ड अपने खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा मैच फीस देती है. खास बात ये है कि बोर्ड ने पिछले साल पुरुष को मिलने वाली मैच फीस को महिलाओं के लिए भी बराबर कर दिया था. वहीं बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेश के एक खिलाड़ी पर खूब पैसा खर्च कर रही है. माना जाता है कि ये खिलाड़ी भारत में लगभग 3 महीने का समय हर साल बिताता है, जिसके लिए इसे करोड़ों रुपये का भुगतान किया जाता है.
इस विदेशी खिलाड़ी पर मेहरबान है BCCI
भारत और इंग्लैंड सीरीज़ के बीच कर रहे हैं कॉमेंट्री
इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए भारत में है. जिसका पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज़ को कवर करने के लिए कई पूर्व स्टार खिलाड़ी हिस्सा बने हैं, जिसमें केविन पीटरसन का भी नाम शामिल हैं. वे भी इन दिनों भारत-इंग्लैंड सीरीज़ में कॉमेंट्री कर रहे हैं. उनकी अग्रेंज़ी में कॉमेंट्री की शैली को खासा पसंद भी किया जाता है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव
केविन पीटरसन का शुमार सबसे स्टाइलिश इंग्लिश बल्लेबाज़ों में किया जाता है. उन्हेंने इंग्लैंड के लिए तीनो ही फॉर्मेट में अहम भूमिका निभाई है. हाल ही में पीटरसन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आए थे. सोशल मीडिया पर पीटरसन काफी एक्टिव रहते हैं और बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. कई बार उनके बयान पर फैंस ट्रोल भी करते हुए नज़र आते हैं. सोशल मीडिया के अलावा में कमेंट्री पैनल का अहम हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: शोएब मलिक ने लगातार 3 नो बॉल करने के लिए बुकि से ली थी ये मोटी रकम, टीम मालिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फोड़ा भांडा
ये भी पढ़ें: नेपाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 1-1 रन को तरसाया, सांस रोक देने वाले मैच में रौंदा
Tagged:
team india bcci IPL 2024 ipl Ind vs Eng England Cricket Team kevin pietersenऑथर के बारे में